बड़ी खबरेबिहार

प्रशांत प्रताप यादव ने संभाला न्याय यात्रा का कमान

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क

पटना /जनशक्ति परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तेज प्रताप यादव जी के द्वारा आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी के साथ हुए अन्याय के ख़िलाफ़ जनशक्ति परिषद का न्याय यात्रा 27 फ़रवरी को शुरु किया गया था उसके बाद लगातार राजधानी समेत कई जिलों में न्याय यात्रा चल रहा है इसी के बीच आज रविवार को पटना में न्याय यात्रा का कमान जनशक्ति परिषद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रशांत प्रताप यादव जी ने संभाला।

मीडिया से बातचीत में श्री प्रशांत प्रताप यादव ने कहा की वर्तमान की छात्र, युवा, किसान,ग़रीब विरोधी, तानाशाही, निकम्मी सरकार के ग़लत नितियो का जो विरोध करता है उसे फँसा दिया जाता है। ग़रीबों के नेता आदरणीय श्री लालू प्रसाद जी को तथाकथित चारा घोटाला में फँसाया गया है। ये सजा नहीं साजिस है। प्रशांत ने विरोधियों के तरफ इशारा करते हुए कहा की इस बात का ध्यान रहे किसी व्यक्ति को तो क़ैद कर सकते हैं मगर विचारधारा को नहीं। प्रदेशवासियो के हृदय में आदरणीय श्री लालू प्रसाद जी की विचारधारा वास करती है। प्रशांत प्रताप यादव ने कहा की इसमें नीतीश जी का भी नाम था लेकिन वो भाजपा और आर एस एस से हाथ मिला लिए तो वो ठीक हैं बाकी जांच का आदेश देने वाले लालू जी दोषी ?
ये सारा षड्यंत्र भाजपा के द्वारा अपने प्रकोष्ठ सीबीआई से रचाया गया है।

प्रशांत यादव ने सरकार को घेरते हुए पूछा की सृजन घोटाला, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड घोटाला, नल जल घोटाला, जनजीवन हरियाली के नाम पर भी घोटाले हुए ऐसे दर्जनों घोटाला हुए इसका जांच कब होगा और दोषी को सजा कब होगा?

IMG 20220306 WA0082 प्रशांत प्रताप यादव ने संभाला न्याय यात्रा का कमाननीतीश कुमार के विकाश को घेरते हुए प्रशांत प्रताप ने कहा की बिहार में शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो गई है, सरकारी हॉस्पिटल में बेड नहीं मिलने से प्रतिदिन मासूमों की मौत हो जाती है, नौजवान बेरोजगार हो गए हैं, गरीब भूख से मर रहे हैं, महिलाएं और बच्चियों के साथ दुष्कर्म हो रहा है, अपराधी, माफिया को पुलिस संरक्षण दे रही है, आम आदमी का थाना में एफ आई आर तक नहीं लिया जाता है, क्या यही नीतीश जी का विकाश है? शर्म और नैतिकता बचा हो तो अब चुप रहिए नीतीश जी बिहार को विकाश के नाम पर आपने बर्बाद कर दीया।