बिहार

एससी एसटी वर्ग के छात्र एवं सभी वर्गों के छात्राओं का मुफ्त शिक्षा लेकर प्रधानाचार्य को सौंपा

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article
  • सुरेश गुप्ता की रिपोर्ट

 

मधुबनी/जयनगर के बिहार सरकार के द्वारा स्नातक करने के लिए एससीएसटी वर्ग के छात्र एवं छात्राओं का मुफ्त शिक्षा देने का आदेश लागू होने के बाबजूद ऐसे छात्र छात्राओं से महाविद्यालय के द्वारा अवैध रूप से पैसा वसूल किया जाता आया हैं जो की परिनियम के खिलाफ हैं यहाँ पढ़ने वाले ज्यादातर छात्र गरीब और माध्यम वर्गीय परिवार के हैं ऐसे में छात्रों से अवैध वसूली करना यह कहा से उचित हैं अगर ऐसे सभी छात्रों से महाविद्यालय पैसा लेना जारी रखता हैं तो इसके लिए मिथिला स्टूडेंट यूनियन छात्र समाज के साथ मिलकर महाविद्यालय के *खिलाफ आमरण भूख हड़ताल शुरू करने जा रहा हैं* जब तक छात्रों का सभी तरह का लगने वाला फीस माफ़ नहीं कर दिया जाता हमलोग अपना आंदोलन जारी रखेंगे जिसकी पूर्णतः जवाबदेही महाविद्यालय प्रशासन की होगी

छात्रसंघ अध्यक्ष ऋषि कुमार ने कहा कि इस महाविद्यालय में केवल गरीब और मध्यवर्गीय परिवार के छात्र छात्राएं पढ़ते हैं जिनलोगों के पास काफी आर्थिक तंगी होती इसके बाबजूद महाविद्यालय प्रशासन गरीब विद्यार्थियों से अबैध पैसा उगाही करती है अगर इसी प्रकार अबैध उगाही करती रही तो हमलोग बर्दाश्त नहीं करेंगे ।