बिहार

कलुआही लूटकांड में पुलिस के हाथ अब तक खाली

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

रिपोर्ट-सुरेश कुमार गुप्ता

कलुआही /पिछले सोमवार को हुए सीएसपी संचालक से हुए सात लाख की लूट कांड में अभी तक पुलिस अपराधी को गिरफ्तार करने में नाकामयाब रही है। पिछले सोमवार को दिनदहाड़े पंजाब नेशनल बैंक कलुआही शाखा के राढ़ गांव के सीएसपी संचालक कर्मी से अपराधियों ने कलुआही से बासोपट्टी जाने वाली सड़क में कलुआही से आगे डीपीएस स्कूल के निकट पिस्तौल का भय दिखाकर सात लाख रुपया लूट लिया। घटना के छ: दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस अपराधी को गिरफ्तार करने एवं रुपया को बरामद करने में विफल रही है। जबकि घटना के दो दिन बाद ही मामले का उद्भेदन के लिए सदर एसडीपीओ मधुबनी राजीव कुमार ने एसआईटी गठन कर दिया जिसमें कलुआही के थानाध्यक्ष प्रेमराज पुरुषोत्तम देव, खजौली के थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद, राजनगर के थानाध्यक्ष एवं रेड़ के थानाध्यक्ष राज किशोर कुमार एवं मधुबनी तकनीकी कोषांग एक पदाधिकारी को शामिल किया गया लेकिन उद्भेदन नहीं हो पाया है। इस बीच में करीब आधे दर्जन संदिग्ध लोगों को थाना बुलाकर पूछताछ की गई लेकिन कोई सुराग नहीं मिलने पर छोड़ दिया।