देश - विदेशबड़ी खबरे

(सबसे बड़ी खबर)अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

सेंट्रल डेस्क

उत्तरप्रदेश – मुज़फ्फरनगर /एसएसपी अभिषेक यादव के कुशल मार्गदर्शन में मुज़फ्फरनगर पुलिस अपराधियों पर हर लिहाज से भारी पढ़ती हुई नजर आ रही है तथा क़ानून व्यवस्था को अमलीजामा पहनाते हुए अवैध कारोबार करने वालो को जेल की हवा खिला रही हैं। मुजफ्फरनगर में अपराधियों के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में उस वक्त शहर कोतवाली पुलिस को आनंद देव मिश्रा के नेतृत्व में बड़ी सफलता प्राप्त हुई जब अवैध शस्त्र बनाने वाली अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा किया है।

इस शस्त्र फैक्ट्री को देखकर सभी के होश उड़ गए यह उत्तर प्रदेश में अपने आप में शायद अब तक की सबसे बड़ी अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई है। शहर कोतवाल आनंद देव मिश्र एवं खालापार चौकी इंचार्ज प्रवेश शर्मा व रोहाना चौकी इंचार्ज अखिल चौधरी व उनकी टीम के द्वारा समय-समय पर बेहतर कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है तथा चुनाव को पारदर्शी और हिंसा मुक्त कराने के प्रयास जारी है और इसी क्रम में अवैध शस्त्र बनाने वालों पर पैनी नजर रखने के चलते उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लग गई जब ऐसे आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए जो मौत का साजो सामान बड़े पैमाने पर तैयार कर रहे थे पुलिस की इस बड़ी सफलता पर उच्चाधिकारियों ने पीठ थपथपाई है साथ ही इनमो की बौछार भी कर दी है वास्तव में शहर कोतवाली पुलिस का बहुत ही बड़ा और हैरतअंगेज गुड वर्क है जिसे बेनकाब कर पुलिस ने अत्यंत ही सराहनीय एवं समाज हित में कार्य को किया है।आज एसएसपी अभिषेक यादव ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड में अवैध असलाह बनाने एवं बेचने वाला गिरोह को गिरफ्तार करने में शहर कोतवाली पुलिस ने सफलता की हैं तथा 03 अवैध शस्त्र तस्कर अभियुक्तगण को भारी मात्रा में अवैध शस्त्र व उपकरण सहित गिरफ्तार किया हैं।
थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा जंगल बड़कली कट के सामने आम के बाग में अवैध शस्त्र बनाते हुए 03 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये अभियुक्तों के नाम राजेश उर्फ रजनीश पुत्र चरण सिंह निवासी होशियारपुरी बुढाना मोड थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर व सरफराज पुत्र असलम निवासी किदवईनगर थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर व शाहिद उर्फ ढौला पुत्र नसीम निवासी म0न0-58 दरोगा की कोठी खालापार थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर हैं।जिनके कब्जे से पुलिस ने 51 तमंचे अधबने 315 बोर।
• 48 तमंचे अधबने 12 बोर।
• 18 पौनिया 12 बोर अधबने।
• 02 बन्दूक 315 बोर।
• 03 बन्दूक 12 बोर।
• 03 पौनिया 12 बोर।
• 04 तमंचे 315 बोर
• 02 तमंचे 12 बोर।
• 10 जिन्दा कारतूस 315 बोर।
• 04 जिन्दा कारतूस 12 बोर।
• 05 खोखा कारतूस 315 बोर।
• 04 खोखा कारतूस 12 बोर
• *असलाह बनाने के पुर्जेः-* 11 नाल 12 बोर पौनिया की, 31 नाल 12 बोर तमंचे की, 10 नाल 315 बोर तमंचे की, तमंचे की कुल 44 पीस लोहा, 28 गुटके 12 बोर, तमंचे की फायरिंग पिन वाली, 86 गुटके 315 बोर तमंचे की फायरिंग पिन वाली, 15 तमंचे की अधबनी बाडी, 14 फायरिंग पिन, 150 स्प्रिंग, 16 बडी व छोटी रिपिट, 38 ट्रिगर, 21 हैमर, 70 लकडी की चाप
असलाह बनाने के उपकरणः- कुल 06 आरी कुल 30 आरी ब्लेड,कुल 05 सिंडासी , 01 चूडी काटने वाला टब, 03 छोटी हथौडी, 01 बडा हथौडा, 04 पिलास, 05 चाबी, 03 गोटी चाबी टी टाईप, 05 पेंचकस, 07 रेती, 05 पाने, 02 गोटी चाबी एल टाईप, 04 छैनी, 01 कौआ रिंच, 02 तेल की कुप्पी, 01 हाथ वाली ड्रिल मशीन, 04 बरमा, 01 डिब्बा पेचकस औजार, 01 लोहे का इंचटेप, 02 बड़ी चाबी पेंच खोलने वाली, 03 लोहे की पत्ती, 01 कैंची, 52 ग्लेण्डर के ब्लेड काटने वाले, 25 ग्लेण्डर के ब्लेड घिसने वाले, 01 ग्लेण्डर मशीन, 01 वैल्डिंग मशीन, 02 लकडी के बडे गुटके, 01 लोहे का गुटका, 01 वैल्डिंग रोड का डिब्बा, 50 मीटर केबल, 01 बल्ब व 01 होल्डर आदि

गिरफ्तार अभियुक्तगण पर हत्या, गैगस्टर, आयुद्ध अधि0 आदि संगीन धाराओ में करीब आधा- आधा दर्जन से अधिक अभियोग दर्ज हैं तथा अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।