बिहारशिक्षा

बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन का मुख्य लक्ष्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से अंतर्राष्ट्रीय स्तर परचम लहराने की होगी : डां सिंह

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

राजकुमार यादव की रिपोर्ट

पटना /बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डां डीके सिंह नये साल के अवसर पर बुके देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कहाकि यह एसोसिएशन 1912-13 से बिहार के प्राइवेट स्कूलों के छात्र छात्राओं, पैरेंट्स एवं समाज के लिए एक उत्कृष्ट कार्य करते आ रही है ।

इसका मुख्य बिंदु गुणवत्तापूर्ण , सवागीण विकास, उत्कृष्ट शिक्षा एवं बच्चों का मनोबल बढाने के साथ साथ समय पर सम्मानित कर प्रोत्साहित करती है। एसोसिएशन प्रत्येक साल सभी शिक्षकों को एसके मेमोरियल हॉल में बुलाकर शिक्षा गौरव अवार्ड्स से सम्मानित करती है। क्योंकि सवागीण शिक्षा प्रदति को अग्रसित करने सरकारी शिक्षकों के साथ साथ प्राइवेट स्कूलों के शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सरकारी शिक्षकों को तो सरकार सम्मानित करते रहती है।

लेकिन प्राइवेट स्कूलों को भेदभाव अपनाकर छोड़ देती है वैसे अस्थिति मे सम्मानित करती है। एसोसिएशन कितने अवसर पर मीडिया इन्वेंट में नीजी शिक्षा पर वर्कशॉप करवाती है ।जिससे शिक्षा का माध्यम हिन्दी, अंग्रेजी एवं संस्कृत हो सके इसके साथ कल्चरल इक्विटी, स्पोर्ट्स डिवेट का भी कार्य क्रम किया जाता है मसाथ ही साथ सरकार के कार्यक्रमों में दहेज प्रथा, नशामुक्ति अभियान जै अन्य कार्य में सहयोग करती आ रही है ।इसका मुख्य उद्देश्य बिहार में भारतीय नयी शिक्षा प्रदति को उत्कृष्ट बनाना है साथ ही बच्चों को आदर्श नागरिक एवं एवं सुसंस्कृत बनाने का लक्ष्य है।
इस अवसर पर एसोसिएशन बिहटा के ईकाई के सचिव रंजय कुमार, उपाध्यक्ष अरुण कुमार, मिश्रा जी, धनंजय कुमार इत्यादि ने नव वर्ष पर बुके देकर सम्मानित किया।