बिहार

देर रात शहर की सड़कों पर जरूरतमंदों को कंबल वितरण करने निकले :D M ,२ .।।अनुज्ञप्ति के आधार पर जन वितरण प्रणाली विक्रेता के चयन हेतु चयन समिति की बैठक :D M

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

News डेस्क

मधुबनी जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड के दौरान अमित कुमार जिला पदाधिकारी एवं  सत्यप्रकाश, पुलिस अधीक्षक शुक्रवार देर रात शहर की सड़कों पर जरूरतमंदों को कंबल वितरण करने निकले। इस क्रम में वे रेलवे स्टेशन, मधुबनी के परिसर में भी पंहूचे, जहां इनके द्वारा वहां रात गुजार रहे जरूरतमंदों को कंबल प्रदान किया गया।

बताते चलें कि इन दिनों जिले का न्यूनतम तापमान लगातार दस डिग्री सेल्सियस से नीचे रह रहा है, जिससे लोगों को कंपकंपा देने वाले ठंड का अनुभव हो रहा है। इसके मद्देनजर जिलाधिकारी द्वारा कंबल वितरण करने का निर्णय लिया गया।

 

2 .अनुज्ञप्ति के आधार पर जन वितरण प्रणाली विक्रेता के चयन हेतु चयन समिति की बैठक 😀 M

IMG 20220116 WA0003 देर रात शहर की सड़कों पर जरूरतमंदों को कंबल वितरण करने निकले :D M ,२ .।।अनुज्ञप्ति के आधार पर जन वितरण प्रणाली विक्रेता के चयन हेतु चयन समिति की बैठक :D Mमधुबनी जिला पदाधिकारी अमित कुमार, भाoप्रoसेo की अध्यक्षता में नई अनुज्ञप्ति के आधार पर जन वितरण प्रणाली विक्रेता के चयन हेतु चयन समिति की बैठक जिला पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में आहूत की गई l

इस दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी, मधुबनी श्रीमती वंदना कुमारी एवं सभी अनुमंडल पदाधिकारी, मधुबनी जिला इत्यादि उपस्थित थे l

बैठक के दौरान नई अनुज्ञप्ति के आधार पर जन वितरण प्रणाली विक्रेता के चयन हेतु सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। जिलाधिकारी द्वारा यह निर्देश भी दिया गया कि पूर्व में प्रकाशित विज्ञापन के आलोक में वैसी रिक्तियां जिनके विरूद्ध आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, के विरुद्ध बिहार लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली नारे 2016 के द्वारा वित्त प्रावधान के आलोक में पुनः विज्ञापन प्रकाशित किया जाए। उन्होंने सम्यक चयन से संबंधित कई अन्य आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए l