बिहार

नीतीश कुमार के द्वारा विभिन्‍न विधायी विषयों पर दिए गए भाषणों /वक्‍तव्‍यों के संकलन का लोकार्पण करते हुए

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

राजकुमार यादव की रिपोर्ट

बिहार विधान परिषद् सभागार में  मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार के द्वारा विभिन्‍न विधायी विषयों पर बिहार विधान परिषद् में दिए गए भाषणों /वक्‍तव्‍यों के संकलन* का लोकार्पण करते हुए राज्य सभा के उप सभापति श्री हरिवंश ने कहा कि जिस प्रकार द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद चर्चिल ने नेतृत्व दिया, उसी प्रकार 2005 ई. के बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास के पायदानों पर आगे निकल रहा है। उन्होंने फिर से साबित कर दिया कि बिहार का पुराना गौरव वापस आ रहा है। आज फिर से बिहार का इतिहास ही देश का इतिहास बनने जा रहा है। उन्होंने सड़क, अस्पताल, बड़े पुल, बिजली आदि क्षेत्रों में बिहार के आत्मनिर्भरता की चर्चा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार की अस्मिता को फिर से बहाल कर दिया है। उन्हों ने कहा यह पुस्तक त्रुटिहीन है और इसकी मैं प्रशंसा करता हूं। साथ ही बिहार विधान परिषद् की सदन वेश्‍म में स्थापित डिजिटल सिस्‍टम का अवलोकन किया। उन्‍होंने माननीय सभापति को बधाई देते हुए कहा कि बिहार विधान परिषद् के इस व्‍यवस्‍था का अनुकरण पूरा देश करेगा।

आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए माननीय कार्यकारी सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि यह गौरव का विषय है कि मुख्यमंत्री विधान परिषद् के सदस्य हैं। उन्होंने 7 मई, 2006 मई, 7 मई 2012 एवं 7 मई, 2018 को परिषद् की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने अपने कार्यों एवं चिंतन को विभिन्न अवसरों पर परिषद् में अपने भाषण के रूप में व्यक्त‍ किया है और उसी का संग्रह प्रकाशित किया गया है।

विधान सभा के उपाध्यक्ष माननीय श्री महेश्‍वर हजारी ने कहा कि नीतीश कुमार के साथ काम करने का मौका मिला है और इस दरम्यान उनके नेतृत्व, गुणों से, विशेष रूप से समाज के अंतिम व्यक्ति के कल्याण हेतु सोचने के तरीका ने मुझे बहुत प्रभावित किया।

संसदीय कार्य मंत्री माननीय श्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व गुणों के सभी पक्षों से कुछ न कुछ सीखा जा सकता है। किसी चीज को समग्रता से देखने की उनकी क्षमता काबिले तारीफ है। समय प्रबंधन, नकारात्मकता में सकारात्मकता आदि चीजों को सभी राजनीतिज्ञों को उनसे सीखना चाहिए।

माननीय उप मुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार ने सर्वजन हित की बात की है।

विधान सभा अध्यक्ष श्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार के निकट आने पर महसूस हुआ कि एक जननायक में विकास के प्रति जो समर्पण होना चाहिए, वह भाव प्रकट हो रहा है।

IMG 20220218 WA0074 नीतीश कुमार के द्वारा विभिन्‍न विधायी विषयों पर दिए गए भाषणों /वक्‍तव्‍यों के संकलन का लोकार्पण करते हुएधन्यवाद ज्ञापित करते हुए विधान परिषद् में सत्तारूढ़ दल के उप नेता माननीय श्री देवेश चन्द्र ठाकुर ने कहा कि नीतीश कुमार ने बम्बई में अपने भाषण में कहा था कि बिहारी कभी किसी पर बोझ नहीं बनते। उन्होंने सुशासन को सरकार की पहली और अंतिम प्राथमिकता बनाने पर जोर दिया।

IMG 20220218 WA0075 नीतीश कुमार के द्वारा विभिन्‍न विधायी विषयों पर दिए गए भाषणों /वक्‍तव्‍यों के संकलन का लोकार्पण करते हुएकार्यक्रम का संयोजन माननीय सदस्य डॉ. रामवचन राय द्वारा किया गया। इस अवसर पर परिवहन मंत्री माननीय श्रीमती शीला कुमारी, उत्पाद मंत्री माननीय श्री सुनील कुमार, अल्पसंख्यक मंत्री माननीय श्री जमा खान, परिषद् के सदस्यगण सर्वश्री रामचन्द्र पूर्वे, गुलाम गौस, श्रीमती रोजीना नाजिश, डॉ. प्रमोद कुमार, श्री सर्वेश कुमार, श्री समीर कुमार सिंह, श्रीमती निवेदिता सिंह, प्रो. राजेन्द्र प्रसाद गुप्‍ता, श्री ललन सर्राफ, श्री सी.पी. सिन्हा, श्री घनश्याम ठाकुर, पूर्व सदस्य श्रीमती रीना यादव एवं श्री अशोक कुमार अग्रवाल सहित परिषद् के पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।