बिहार

बजबजाती रोड और बिना टोटी बाला नल यही है जल – नल

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मुंगेर / घरहरा प्रखंड के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा पंचायत में जल की समस्या को देखते हुए जल – नल जल योजना को ड्रीम प्रोजेक्ट बनाया था  ।

ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पानी मिल सके लेकिन नक्सल प्रभावित आजिमगंज पंचायत के वार्ड नंबर में लगाएगी, जल मीनार व नल लगाए गए पाइप बिछाया गया। गड्ढे खोदे गए बिन टोटी के नल जिससे निरंतर निकलता पानी जी का जंजाल बन गया जो पूरे मोहल्ले की गली व सड़क को कीचड़ में तब्दील कर पूरे मोहल्ले को नर्क बना करके रख दिया है ।

गांव की गलियों कीचड बजबजाती हुई गलियों की स्थिति बद से बदतर बयां कर रही है स्थानीय नागरिकों का कहना है कि जब से जल नल का कार्य शुरू हुआ तब से गांव के लिए यह योजना जी का जंजाल बन गया है। पूरा रास्ता पानी कीचड़ से सालों भर बज बजती रहती है यह नालियां पूरे वार्ड के बच्चों को स्कूल जाना दूभर कर गया है क्योंकि मुख्य गली से से ही पूरे वार्ड के नागरिक निकलते हैं उन्हें कीचड में घुसकर आना जाना पड़ता है । वार्ड की परेशानियों को लेकर अनेक बार स्थानीय जनप्रतिनिधि व विभाग के अधिकारी से मौखिक व लिखित आवेदन कर चुके हैं।

लेकिन समस्या का कोई निराकरण नहीं हो रहा है ऐसा नहीं है की बरसात में ही कीचड़ हो रहा है। यहां साल के बारहों महीने सर्दी हो या गर्मी गलियों में कीचड़ का साम्राज्य स्थापित ही रहता है ।गांव के लिए यह कलंक से कम नहीं कीचड़ हर मौसम में जारी है खासकर जब से गली को पाइपलाइन से जोड़ा गया है ।गड्ढे खोदा गया है तब से कीचड़ की समस्या और बढ़ गई है ।कारण गली सकरी है। घरों से निकलने वाली पानी के निकासी के लिए कोई नाली की व्यवस्था नहीं है योजना नल जल द्वारा प्रत्येक घर को दिया गया।

पानी का पाइप बिना टोटी का जिससे नल चालू होते ही पीने वाला पानी बिना टोटी के कारण पूरे गली में फैल जाता है और पूरे गली में दलदल और कीचड़ बना देता है बम मुश्किल से एक दो नल में टोटी लगा है। बाकी पाइप से पूरे समय पानी बहकर निकलता रहता है वार्ड सदस्य हर्ष राज ने बताया की कई बार नल जल विभाग के पदाधिकारी को बताया की टूटे पाइप नल में टोटी लगवाएं पर वह सुनना ही नहीं चाहता है उपर से धमकता है कि जिसे शिकायत करनी है उसे शिकायत करो देखते हैं क्या होता है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि नाली के लिए मुखिया जनप्रतिनिधि को बताया गया पर कुछ सुनवाई ही नहीं हुआ जल नल नाली गली सभी अन्य योजनाओं की विफलता से ग्रामीणों में नाराजगी दिखाई दिया यहां पंचायत के मुखिया पद अनुसूचित जन जाति की महिला है यहां मुखिया सिर्फ रबर स्टैंप है उनके नुमाइंदे हरदम हावी रहते हैं।

पंचायत के अधिकांश लोगों का कहना है की मुखिया का दर्शन दुर्लभ है पंचायत से संबंधित जो भी कार्य है उनके नुमाइंदे ही करते हैं सारे विकास कार्य ठप्प पड़ा है शिकायत करें तो किस से करें कोई भी जनप्रतिनिधि इस पर ध्यान नहीं दे रहा है इस कारण हम लोगों का जीवन नर्क से बेहतर हो गया है।