बिहार

कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह महाराजा स्टेडियम में होगा सम्पन्नःकुन्दन कुमार

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मंजय लाल सत्य की रिपोर्ट

 

जिलाधिकारी द्वारा गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गयी।

 

बेतिया /गणतंत्र दिवस समारोह को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा आज समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह स्थानीय महाराजा स्टेडियम में कोविड-19 गाइडलाइन का पूर्णतः पालन करते हुए मनाया जायेगा। इस अवसर पर 9.00 बजे पूर्वाह्न में झंडोत्तोलन किया जायेगा तथा परेड का निरीक्षण किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि जिले में महाराजा स्टेडियम सहित अन्य स्थलों पर आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में कोविड-19 से बचाव हेतु जारी प्रोटोकॉल का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। सभी कार्यक्रम में स्थल पर थर्मल स्क्रीनिंग, सैनेटाइजेशन, सोशल डिस्टेसिंग, मास्क की अनिवार्यता सुनिश्चित किया जाय।

जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा के दौरान विभिन्न विभागों/कार्यालयों द्वारा की जा रही तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया गया तथा सभी कार्य ससमय निष्पादित करने हेतु निदेशित किया गया। कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद को मुख्य समारोह स्थल सहित आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था कराने, जिला नजारत उप समाहर्ता को ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था करने, कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग को मंच स्थल को सुव्यवस्थित करने सहित अन्य अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि झंडोत्तोलन के पूर्व झंडा को अच्छे तरीके से बांधने एवं फहराना आवश्यक है, किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए, इसका विशेष ध्यान रखा जाय। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने-अपने प्रखंड के महादलित टोलों में वरिष्ठ व्यक्तियों से झंडोत्तोलन कराना सुनिश्चित करेंगे। इस कार्य में महिलाओं को प्रथम वरीयता दी जाय।

 

IMG 20220108 WA0098 कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह महाराजा स्टेडियम में होगा सम्पन्नःकुन्दन कुमारसमीक्षा के क्रम में बताया गया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों यथा-जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, सर्व शिक्षा अभियान, कृषि, स्वास्थ्य, उत्पाद, जीविका, परिवहन, बाल संरक्षण, समेकित बाल विकास परियोजना, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन आदि के द्वारा झांकी निकाली जानी है। झांकी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विभागों को मेडल आदि देकर सम्मानित किया जायेगा।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, उपेन्द्र नार्थ वर्मा, उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, नंदकिशोर साह, अनिल कुमार सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।