बिहार

ग्राम सभा कुमरख पूर्वी में बनी कई योजनाओं पर सहमति

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

लदनियां से अमरनाथ यादव की रिपोर्ट

मधुबनी/ लदनियां प्रखण्ड के ग्राम पंचायत कुमरखत पूर्वी के पथलगाढ़ा गांव स्थित पंचायत भवन में मुखिया नवीन कुमार की अध्यक्षता में ग्राम सभा हुई। इसमें उपस्थित पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, वार्ड सदस्य, वार्ड पंच व अन्य ग्रामीणों को कोरोना गाइडलाइन के अनुपालन के बारे में जानकारी दी गई। तत्पश्चात पीएम आवास योजना की प्रकाशित सूची में संशोधन व अनुमोदन से संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई। वार्ड सदस्य व ग्रामीणों के बीच से आये ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना, गलीनाली योजना,जलजमाव से उत्पन्न समस्या,पशुशेड व सोखता निर्माण जैसे प्रस्ताव पर विचार किया गया तथा तत्संबंधी योजनाओं का चयन किया गया।

IMG 20220107 WA0110 ग्राम सभा कुमरख पूर्वी में बनी कई योजनाओं पर सहमतिमौके पर पंसस दिलीप कुमार यादव, सरपंच विरेन्द्र कुमार यादव, उपसरपंच परमानंद यादव, उप मुखिया चन्द्र कला देवी, पूर्व पंसस रामकुमार यादव, वार्ड सदस्य धनिक लाल यादव, नागेश्वरी‌ देवी, प्रमोद कुमार यादव, नवीन कुमार मुखिया, संझा देवी, जानकी देवी, इन्द्र देव कामत, शकुंतला देवी, पुनम देवी, लक्षण राम, लाली देवी समेत सैकड़ों लोग थे।