Uncategorized

पंचायत चुनाव के बाद बेलाही में हुई पहली ग्रामसभा

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

लदनियां से अमरनाथ यादव की रिपोर्ट

मधुबनी /ग्राम पंचायत बेलाही के पंचायत सरकार भवन सहोड़वा में मुखिया अवतारी देवी की अध्यक्षता में ग्रामसभा हुई। पर्यवेक्षक के रूप में तकनीकी सहायक आशुतोष कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया था। इस कार्यक्रम में उपस्थित वार्ड सदस्य व ग्रामीणों के बीच कोरोना गाइडलाइन के अनुपालन पर चर्चा के बाद पीएम आवास की प्रकाशित सूची में संशोधन व अनुमोदन से संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई। ग्रामीण आवास सहायक द्वारा लाभार्थियों से संबंधित सूची प्रकाशित की गई थी, सूची में वार्ड 13 के लाभार्थियों की संख्या संतोषजनक नहीं थी।

IMG 20220105 WA0084 पंचायत चुनाव के बाद बेलाही में हुई पहली ग्रामसभाउपस्थित लोगों के सुझाव पर मुखिया ने कहा कि आवास के लिए जरूरतमंद लोगों का चयन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त लोगों के बीच से आये अन्य सुझावों पर भी विचार किया गया। मौके पर उपमुखिया सुशील कुमार मंडल, रामबालक सिंह, विनोद महासेठ, शिवशंकर राम, सरपंच शुभकला देवी, दिनेशचन्द्र सिंह, उपसरपंच श्रीप्रसाद मंडल, मो. ईशा, प्रमिला देवी, शिवेन्द्र कुमार भारद्वाज, घनश्याम सिंह, मनोज कुमार महासेठ, रामचरित्र सदाय, चन्देश्वर सदाय, भोगी पाठक, गौतम यादव, रासलाल पासवान, लीला देवी, मनीषा देवी समेत सैकडों लोग उपस्थित थे।