बिहार

भाजपा का गाली -गलौज और अपसंस्कृति वाली भाषा ही उनकी पहचान रही है : एजाज अहमद

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना/बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने भाजपा के मौन धरना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जितना अपसंस्कृति और गाली गलौज वाली भाषा भाजपा नेताओं ने की है,यह सभी को मालूम है। और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण में जिस तरह से डीएनए, राहुल गांधी जी की मां श्रीमती सोनिया गांधी जी को कांग्रेस की विधवा, ममता बनर्जी को दीदी औ दीदी और मंगलसूत्र छीन लेने वाले , ज्यादा बच्चा पैदा करने वाले , आपकी जमीन कब्जा कर लेंगे, घुसपैठिये, मुजरा जैसी भाषा बोलने वाले किस तरह की राजनीति कर रहे हैं , इसको देश और बिहार की जनता जानती है।
एजाज ने कहा कि आज जिस तरह का परसेप्शन खड़ा किया जा रहा है, उस समय वो लोग चुप क्यों थे,जब भाजपा के विधायक जनक सिंह ने बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी जी की मां और बहन को जिस तरह की गालियां दी , विधानसभा के अंदर और बाहर । उसपर भाजपा की ओर से एक शब्द नहीं कहा गया , क्योंकि भाजपा की पहचान ही गाली -गलौज और अपसंस्कृति वाली भाषा की रही है। जिस तरह से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल कहते हैं की गाली का डिक्शनरी हमारे पास है और वह राहुल गांधी को 50 से अधिक ऐसी गाली देंगे जो आज तक किसी ने नहीं सुना है। और बिहार के दोनों डिप्टी सीएम कहते हैं कि हमारी पहचान ही गाली-गलौज वाली भाषा से ही बनी है और आज हम उसी तरह की भाषा बोलने के कारण यहां तक पहुंचे हैं।