विजिलेंस की टीम ने दो दारोगा को 40 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा
सेंट्रल डेस्क
बिहार में दो दारोगा को 40 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया हैं।कमाल राशिद और लक्की कुमार को विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार किया।दोनों भगवानपुर थाना में पदस्थापित थे बिहार से भ्रष्टाचार का नंगा नाच मचाने वाले आखिरकार तो आम जनता को मोहरा बनाते हैं।
खासकर बिहार पुलिस की छवि हाल के वर्षों में गर्त में जाते रहा है न सिर्फ रिश्वत बल्कि बिहार को में भ्रष्टाचार अंतिम चरण मे ।जबकि यहां शराबबंदी है,बेचने और पीने वाले से वसूली,एफआईआर के नाम पर लूट,मामला निपटाने के नाम पर ,जो जनता के लिए मौजूद हैं वही बिहार के मुख्यमंत्री जनता को निपटाने के भांज में क्यों होते हैं।शराब पीकर पकड़ाए पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को तो अब तक छोड़ ही दिया होगा।