बिहारक्राइम

दहेज को लेकर पति ने पत्नी का गला दबाकर की हत्या

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

रिपोर्ट – शम्भू कुमार रॉय

पूर्णिया / बायसी प्रखंड क्षेत्र के गांधार पंचायत के वार्ड नंबर 08 में एक शर्मसार करने वाली घटना प्रकाश में आया है । एक दहेज लोभी ने दहेज के लिए पति ने पत्नी को ही मौत का घाट उतार दिया।

ताजा मामला बायसी थाना के गांधार पंचायत के बासडोल गांव वार्ड नंबर 8 में बीती  रात पति ने ही पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी। वही मृतक की मां को पूछने पर उन्होंने बताया कि मेरी बेटी की शादी 5 वर्ष पूर्व गांव के ही मो.काशिद रजा ,पिता तजेमुल नाम लड़का से हुआ था ।जो लगातार दहेज को लेकर प्रताड़ित करते आ रहा था। जबकि दहेज ₹2 लाख, गाड़ी और सोने की जेबर देकर बेटी की शादी मुस्लिम रीति रिवाज के साथ की गई थी।

IMG 20250325 WA0017 दहेज को लेकर पति ने पत्नी का गला दबाकर की हत्याशादी के कुछ दिन बाद ही दहेज को लेकर अति लगातार प्रताड़ित करते आ रहा था। आज देश नहीं मिलने पर पति ने पत्नी को ही गला दबाकर हत्या कर दी।

वहीं मौके पर पुलिस पहुंचकर  जांच में जुट गई है।वहीं पति घटना स्थल से फरार है ।

अब देखना यह है कि सच्चाई क्या है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने की बात ही पता चलेगा। वहीं शव को कब्जे में लेकर पुलिस प्रशासन ने पोस्ट मार्टम के लिए भेज  दिया गया।