बिहार

परिवहन मंत्री के गांव में अतिपिछड़ा समाज का घर अतिक्रमण में तोड़ा लोग भटक रहे मंत्री ऐसे में सो रहे

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी/ फुलपरास अनुमंडल क्षेत्र के घोघरडीहा प्रखंड बेलहा गांव मे  परिवहन  मंत्री बिहार सरकार शीला मंडल  को अतिपिछड़ा समाज का ही घर अतिक्रमण में मिला और सबका घर निजी जमीन में है ।

प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत बनाया गया ।घर क्यो तोड़ दिया गया या इनके पास जमीन नही है तो 15 डिसमिल जमीन दे सरकार और घर बनवाकर शंभू मंडल को अतिक्रमण में इन्दिरा आवास योजना के घर को तोड़ दिया गया सभी लोग बेघर हो गया खुल्ले आसमान में सभी लोग रात काटा है, ये बातें अब लोगों का कहना है। अब राज नेताओं में चर्चा का विषय बन गया है। अब मंत्री के गांव में लोग अनशन पर बैठने की तैयारी कर रहे हैं । इतना होने के बाद भी अभी तक परिवहन मंत्री नहीं पहुंचे हैं जिससे गांव सहित लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।