बिहार

पुनर्मतगणना मे डॉ सुनील कुमार सिंह सहित उनके पैनल के सभी 12 सदस्यों की जीत ने यह सिद्ध कर दिया की सच्चाई पर

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना/बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के एजाज अहमद ने बिस्कोमान निदेशक मंडल के चुनाव में जिस तरह से केंद्र और बिहार सरकार के द्वारा मिलकर साजिश की गई थी।

IMG 20250201 WA0007 पुनर्मतगणना मे डॉ सुनील कुमार सिंह सहित उनके पैनल के सभी 12 सदस्यों की जीत ने यह सिद्ध कर दिया की सच्चाई पर उसके बाद भी सहकारी क्षेत्र में केंद्र और राज्य दोनों के सामने निर्भीकता के साथ खड़े होकर मुकाबला किया और आज पुनर्मतगणना मे डॉ सुनील कुमार सिंह  सहित उनके पैनल के सभी 12 सदस्यों की हुई जीत ने यह सिद्ध कर दिया की सच्चाई पर अगर टीके रहे तो उसे कोई भी पराजित नहीं कर सकता है।और यह सच हुआ।

IMG 20250201 WA0005 पुनर्मतगणना मे डॉ सुनील कुमार सिंह सहित उनके पैनल के सभी 12 सदस्यों की जीत ने यह सिद्ध कर दिया की सच्चाई परसुनील सिंह जी और उनके पैनल की जीत सच और सच्चाई की जीत है। उनके पैनल के सभी निदेशक मंडल को को बधाई देता हूं। बधाई देने वालों की राजद के प्रदेश महासचिव श्री निराला यादव,सचिव श्री जेम्स कुमार यादव,डॉ मोहित कुमार, उपेंद्र चंद्रवंशी सहित अन्य नेताओं ने बधाई दी है।