बड़ी खबरेबिहार

मुख्यमंत्री ने जे०पी० गंगा पथ के कृष्णा घाट सम्पर्कता एवं गायघाट में अप रैम्प सम्पर्कता का किया लोकार्पण, पटना सिटी में नवनिर्मित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के भवन का किया उद्घाटन, 87 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सेंटर ऑफ एक्सिलेंस के भवन निर्माण हेतु 408.75 करोड़ रूपये की योजनाओं का किया शिलान्यास

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना/मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने आज अशोक राजपथ के निकट कार्यक्रम स्थल से जे0पी0 गंगा पथ के कृष्णा घाट सम्पर्कता का विशाल खंड और गायघाट में आयोजित कार्यक्रम से जे0पी0 गंगा पथ के कृष्णा घाट सम्पर्कता का सुदृढ़ीकरण किया। इससे अशोक राजपथ पर लीववाले जाम में कमी आएगी। अब कृष्णा घाट लिंक पथ से लोगों को जे0पी0 गंगा पथ का उपयोग करने की सलाह दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने जेपी गंगा पथ से वापसी के क्रम में गांधी घाट पर रुककर नदी पर गंगा के घाटों का भ्रमण किया।

Screenshot 2024 10 03 16 22 54 70 7352322957d4404136654ef4adb64504 मुख्यमंत्री ने जे०पी० गंगा पथ के कृष्णा घाट सम्पर्कता एवं गायघाट में अप रैम्प सम्पर्कता का किया लोकार्पण, पटना सिटी में नवनिर्मित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के भवन का किया उद्घाटन, 87 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सेंटर ऑफ एक्सिलेंस के भवन निर्माण हेतु 408.75 करोड़ रूपये की योजनाओं का किया शिलान्यास

इसके प्रमुख मुख्यमंत्री ने पटना शहर में नवनिर्मित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के भवन का भव्य भवन एवं शिलापट्ट का अनावरण कर उद्घाटन किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने सात संपत्ति-2 के स्मारक कुल 87 औद्योगिक प्रशिक्षण अभिलेख में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रिकार्ड भवन के निर्माण के लिए 408.75 करोड़ की लागत से 408.75 करोड़ की लागत से भव्य भवन का अनावरण किया। मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के भवन का उद्घाटन करने के लिए सुविधायुक्त भवन, मेकेनिकल वर्कशॉप, टेक्निकल वर्कशॉप में विक्रेताओं के कार्य के तरीके और छात्रों से संबंधित जानकारी ली।

 

Screenshot 2024 10 03 16 22 14 89 7352322957d4404136654ef4adb64504 मुख्यमंत्री ने जे०पी० गंगा पथ के कृष्णा घाट सम्पर्कता एवं गायघाट में अप रैम्प सम्पर्कता का किया लोकार्पण, पटना सिटी में नवनिर्मित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के भवन का किया उद्घाटन, 87 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सेंटर ऑफ एक्सिलेंस के भवन निर्माण हेतु 408.75 करोड़ रूपये की योजनाओं का किया शिलान्यासइस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष श्री नंद किशोर यादव, जल संसाधन मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री श्री जयन्त राज, उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री श्री प्रसाद सिंह , मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत, भवन निर्माण विभाग के सचिव सह मुख्यमंत्री के सचिव श्री कुमार रवि, श्रम संसाधन विभाग के सचिव श्री दीपक आनंद, मुख्यमंत्री के विशेष कार्यवाह श्री गोपाल सिंह ,पटना के नामांकित डॉ0 चन्द्रशेखर सिंह,पटना के सहायक पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा सहित अन्य प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।