दिल्ली के स्पेशल सीबीआई कोर्ट में कल हाजिर होंगे तेजस्वी यादव
न्यूज़ डेस्क
पटना/ तेजस्वी यादव को कल दिल्ली की स्पेशल सीबीआई कोर्ट में हाजिर होना है। जिसके लिए वह आज दोपहर को पटना से दिल्ली रवाना होंगे। दिल्ली के राउस एवेन्यू स्थित सीबीआई कोर्ट में उन्हें हाजिर होना है। तेजस्वी के खिलाफ इस अदालत में जो मामला चल रहा है उसमें वे जमानत पर हैं। सीबीआई ने उनकी जमानत कैंसिल कराने के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई है। कोर्ट में सीबीआई की अर्जी देने के बाद स्पेशल जज गीतांजलि गोयल ने तेजस्वी यादव को नोटिस जारी किया और उन्हें कल हाजिर होने को कहा है। सीबीआई की विशेष अदालत ने तेजस्वी यादव को पिछले महीने 17 तारीख को ही नोटिस जारी किया था।
तेजस्वी यादव ने अपने खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों की जांच प्रभावित करने के लिए न सिर्फ सीबीआई के अधिकारियों बल्कि उऩके परिवार के लोगों को भी खुले मंच से धमकी दी। इसके अलावा प्रेस कांफ्रेंस कर कानूनी कार्रवाई को रोकने की कोशिश की। उन्होंने अपने खिलाफ चल रहे अनुसंधान के साथ साथ कोर्ट में चल रहे ट्रायल को रोकने की कोशिश की। तेजस्वी ने देश के संविधान को भी नीचा दिखाया है। इसी मामले को लेकर सीबीआई ने दिल्ली की कोर्ट में याचिका दायर किया। दिल्ली के राउस एवेन्यु के विशेष सीबीआई कोर्ट में तेजस्वी के खिलाफ दायर याचिका में बेहद गंभीर आरोप लगाये गये। सीबीआई ने कहा की तेजस्वी यादव को जमानत देकर कोर्ट ने स्वतंत्रता दी थी। लेकिन वे खुलेआम इसका दुरूपयोग कर जांच और ट्रायल में बाधा डाल रहे हैं।
तेजस्वी यादव को कोर्ट हाजिर होकर सीबीआई की तरफ से लगे आरोपों पर अपना पक्ष देना होगा। सीबीआई ने कहा की जमानत देते समय कोर्ट ने शर्त रखा था कि वह किसी भी हाल में जांच को प्रभावित करने की कोशिश नहीं करेंगे। अगर बेल की किसी शर्त का उल्लंघन हुआ तो जमानत को तत्काल रद्द कर दिया जायेगा। लेकिन तेजस्वी यादव जमानत की शर्तों का खुलेआम उल्लंघन कर रहे है

