बिहारबड़ी खबरे

भारत के देश रतन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की 9वीं स्मृति दिवस मनाई

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

रघुबीर कुमार की रिपोर्ट 

देश रतन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की स्मृति दिवस शहीद सुखदेव सिंह समन्वय समिति कार्यालय सर्वोदय नगर बेगूसराय में मनाई गई, जिसकी अध्यक्षता शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म तमिलनाडु के एक मछुआरा परिवार में हुआ जो कि देश का पहला स्वदेशी उपग्रह प्रक्षेपास्त्र बनाने का क्षेत्र है।

IMG 20240727 WA0001 भारत के देश रतन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की 9वीं स्मृति दिवस मनाईजिनका जन्म 15 अक्टूबर 1931 को हुआ हुए भारत के 14वें राष्ट्रपति बने जो 2007 से 2012 तक कार्यभार संभाला। वहीं इस मौके पर उपस्थित बेगूसराय के वर्तमान उपमेयर अनिता राय ने कहा कि एपीजे अब्दुल कलाम 1962 में इसरो से आए और कई उपग्रह प्रक्षेपण परियोजना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई वह भारत के राष्ट्रपति होने के साथ समाज से जुड़े रहे और हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी वर्गों के जाति को मिलाकर देश चलाने का प्रयास किए ऐसे महान पुरुष को मेरा शत-शत नमन। इस मौके पर अधिवक्ता राजेंद्र महतो ने बताया कि एपीजे अब्दुल कलाम हमारे भारत के 14वें राष्ट्रपति बने उनकी आज नवमी स्मृति दिवस मनाई जा रही है ऐसे महान पुरुष को मेरा सत सत नमन। इस मौके पर शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह, उपमेयर अनिता राय, वार्ड पार्षद उमेश राय, अधिवक्ता राजेंद्र महतो, रविगांधी पोद्दार, जुल्फकार अली सहित उपस्थित सभी ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।