बिहार

संचालन संबंधित योजनाओं की रीपैकिजिंग कर आज बजट में उसे विशेष पैकेज और विशेष सौग़ात का नाम देकर बिहारवासियों की आँखों में धूल झोंका : तेजस्वी यादव

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना /हमारे कार्यकाल में स्वीकृत, प्रस्तावित, आवंटित, निर्धारित एवं क्रियाशील पुराने प्रॉजेक्ट्स तथा सड़क व पुल निर्माण, पर्यटन, उद्योग व एयरपोर्ट संचालन संबंधित योजनाओं की रीपैकिजिंग कर आज बजट में उसे विशेष पैकेज और विशेष सौग़ात का नाम देकर बिहारवासियों की आँखों में धूल झोंका जा रहा है।

में प्रधानमंत्री मोदी जी ने बिहार के लिए  लाख हजार करोड़ के विशेष पैकेज की घोषणा की थी लेकिन वर्षों बाद भी बिहार को कुछ नहीं मिला। यह बात मैं ही नहीं बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी भी कई बार स्वीकार कर चुके है।

जैसे वह घोषणा थी वैसे ही यह है। जुमला पार्टी पुरानी योजनाओं को नया बताने की अपनी विशेष विशेषज्ञता का विशिष्ट प्रदर्शन कर जनता को फिर एक बार भ्रमित कर रही है।  में प्रधानमंत्री मोदी जी में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का वादा किया था उस वादे का क्या हुआ।