बिहार

संविधान लोकतंत्र व आरक्षण बचाने के लिए भाजपा सरकार को उखाड़ फेंके : डॉo रोहनी‌ आचार्य

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

बिहटा / देश में लोकतंत्र, संविधान व आरक्षण बचाने के लिए इंडिया गठबंधन लड़ाई लड रही हैं। देश में नफरत , बेरोजगारी एवं महंगाई फ़ैलाने वालीं एनडीए सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत हैं ।

ये बातें पाटलिपुत्र के राजद प्रत्याशी डॉ मीसा भारती के पक्ष मे ‌बिहटा के दर्जनों गांवों में रोड शो करतें हुए राजद नेत्री डॉ रोहनी आचार्या ने कहीं, उन्होंने कहा अगर केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनीं तो ,15 अगस्त को एक करोड़ युवाओं को नौकरी देगी प्रत्येक महिलाओं के बैंक खाते में एक लाख रुपए जायेगा, किसानों के उत्पादन मूल्य में बढ़ोत्तरी की जायेगी , पांच सौ रुपए में रसोई गैस सिलेंडर के साथ दो सौ यूनिट मुफ़्त बिजली उपलब्ध कराई जायेगी ।

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी चुनावी मेनिफेस्टो पर चर्चा न कर इंडिया गठबंधन के मेनिफेस्टो पर चर्चा कर रहे हैं जब राज्य में महागठबंधन की सरकार बनी तो तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहा कि पहले राज्य में 10 लाख नौजवानों को नौकरी देंगे ।तब आपके साथ सरकार बनायेंगे इस पर नीतीश कुमार राज़ी हुए तो 17 माह के अल्प समय में पांच लाख नौकरियां देकर मिशाल पेश किया।  2024 का लोकसभा चुनाव आम चुनाव नहीं है यह चुनाव लोकतंत्र , संविधान व आरक्षण बचाने का है पहले भाजपा 400 पार का नारा देती थी। लेकिन दो चरण के चुनाव के बाद जनता ने हवा निकाल दिया । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री इंडिया गठबंधन के पक्ष मे मिल रहें, भारी समर्थन से घबड़ाकर कभी मंगलसूत्र चोरी होने , तों दो भैंस मे से एक भैंस खोलने त जैसे बयान के साथ बिपक्षी सदस्यों कों मोजरा गाने की बात कर रहे हैं । अब तेजस्वी यादव को जेल भेजने तक बात कह कर अपनी मानसिक संतुलन खो दिये है ।वैसे में बिहार की जनता एक एक मत राजद के लालटेन छाप पर बटन दबाकर लोकसभा भेजने का मन बना लिया है।
यह वादा है जुमला वाजी नहीं होगी इसलिए सभी आमजनों से निवेदन है कि आपसी भेदभाव भुलाकर कर इंडिया गठबंधन के राजद प्रत्याशी को जीता कर भेजे। अगर केंद्र में भाजपा की सरकार बनी तो संविधान , लोकतंत्र एवं आरक्षण खत्म कर देगी प्रखंड प्रमुख मालती देवी ने सभी आम जनों से एकजुट होकर अपना बहुमूल्य मत से राजद प्रत्याशी डॉ मीसा भारती को जीताने की अपिल की डॉ रोहनी आचार्या ने बिहटा प्रखंड के दर्जनों गांव सिमरी बहपुरा, मुसेपुर, कोरहर , आनंदपुर, डेकुली आमनाबाद, कटेसर, पथलौटिया , मौदही, लेखन टोला परेव, सिकंदर पुर रायडीह, डुमरी दौलतपुर इत्यादि दौरा कर मीसा भारती कों जीताने का अपील की सुबह से ही चीलचिलाती धूप मे रोहनी आचार्या के एक झलक पाने के लिए कतारबद्ध तरीके से खड़े थे। रोहनी ने हर कोई से मिलकर मीसा भारती के लिए मतदान करने हेतु आर्शीवाद मांगा ।

उपस्थित लोगों में , राजद प्रखंड अध्यक्ष राजु यादव , राजद नेता मुकेश यादव मंटु कुमार संतोष यादव जिप अध्यक्ष आशा देवी प्रतिनिधि नरेन्द्र कुमार, उप प्रमुख वरुण कुमार , मनीष कुमार संकेश कुमार, ‌अवधेश यादव,मोनु खान, बबलु यादव, मोहन यादव मीना देवी गोपीचंद यादव , लेदु राय, मनोज कुशवाहा, प्रो सुदामा प्र यादव, रंजीत यादव, बीरेंद्र राय ‌, नरेन्द्र यादव ,रंजय कुमार , ब्रजेश कुमार , मदन मस्ताना, संजय मुखिया , मुखिया सुमन कुमारी, संजय साहनी, अखिलेश यादव , अशोक यादव, देवानंद , सुरेन्द्र यादव , संजीत पासवान, रामराज प्रसाद,रामबिशुन, शकील अहमद , रामानंद राम कपूर रविदास , इत्यादि भारी संख्या में लोग शामिल थे।