बड़ी खबरेबिहार

लोकतंत्र , संविधान एवं आरक्षण बचाने हेतु भाजपा सरकार की सफाया तय : भाई वीरेंद्र

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

बिहटा बिहार लोकसभा चुनाव मे चालीसों. सीटों पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार जीतेगें औऱ केन्द्र मे इंडिया गठबंधन की सरकार बनना तय हैं। इसलिए लोकतंत्र संविधान व आरक्षण बचाने हेतु. राजद लड़ाई लड़ रही है ।

ये बातें राजद के वरिष्ठनेता सह स्थानीय विधायक भाई वीरेन्द्र ने पाटलिपुत्रा के राजद प्रत्याशी डां मीसा भारती के प्रखंड कार्यालय का उद्घाटन करतें हुए कहीं ,

उन्होंने कहा कि यहाँ से राजद प्रत्याशी डां मीसा भारती जीतेगी औऱ केन्द्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो एक करोड़ युवाओं को नौकरी ,गांव के प्रत्येक महिलाओं के खाते में एक लाख रुपये जायेगी, किसानों के फसल उत्पादन में दोगुना बढोतरी , सेना में अग्निवीर योजना की समाप्ति, प्रत्येक परिवार को दो सौ यूनिट निशूल्क बिजली ,मजदूरोँ के मजदूरी मे बढोतरी की जायेगी उन्होने ने तमाम कार्यकर्ताओ से अपील करते हुए कहा भाजपा इस चुनाव में अपनी जमीन खिसकते देख बौखला गयीं हैं उनकें कार्यकर्ता राजद कार्यकर्ता ओ.पर गोली बरसा रही इस तरह का ब्यवहार नींदनीय है ।देश में अगर भाजपा की सरकार बनी तो लोकतंत्र संविधान एवं आरक्षण को समाप्त कर देगी देश में संविधान , लोकतंत्र व आरक्षण की रक्षा हेतू सभी समुदाय के लोग राजद प्रत्याशी डां मीसा भारती को ईवीएम पर. बटन दबा कर भारी मतों से विजयी बनायें।
प्रखंड प्रमुख मालती देवी ने डां मीसा भारती को भारी मतों से जीताने की अपील करते हुए कहा कि इस बार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में इडिया गठबंधन के पक्ष हवा बह रही हैं। तेजस्वी यादव के हाथ को मजबूत बनाने के लिए आम जनता परिवर्तन के मुंड हैं नगर परिषद के मुख्य पार्षद प्रियंका कुमारी ने कहा कि देगे इंडिया गठबंधन के नेतृत्व में सरकार बनी तो महिलाओं , युवाओं, मजदूरों एवं बेरोजगारों को प्रथमिकता के आधार पर कार्य करने का निणर्य तेजस्वी यादव लेगें युवा नेता मुकेश यादव ने कहा कि पूरे देश में युवाओं ,महिलाओं., एवं नवजवानों ने परिवर्तन के मुंडमे है औऱ तेजस्वी यादव एवं मीसा भारती के अगुवाई में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राजू यादव ,ने तथा संचालन. राजद नेता दयानंद ने की उपस्थित लोगों मे प्रो केके यादव , मनु खान संकेश यादव , मदन मस्ताना , रामराज प्रसाद सतेंद्र पासवान , संजीत पासवान., गोपी यादव , अजय कुमार ,अशोक यादव , लेदुयादव , इत्यादि शामिल थे ।