बिहार

केंद्र एवं राज्य सरकार वैश्य (बनिया) सुरक्षा आयोग का गठन करें : संपूर्ण वैश्य समाज

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना /संपूर्ण वैश्य समाज के बैनर तले स्वाभिमान महारैली मिलर हाई स्कूल के मैदान में आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संपूर्ण वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक वैश्य पुत्र रवि रंजन गुप्ता ने किया। मंच संचालन महामंत्री विनय कुमार गुड्डू ने किया। प्रदेश प्रवक्ता बबलू प्रकाश, सुरेश भगत, विक्रम शाह ,गणेश कानू , अनिल वैध सदाशिव जसवाल,राजू गुप्ता, अजय शाह, संजीव गुप्ता, डोमा साह, राजगिरि गुप्ता, कृष्णा गुप्ता राजकुमार गुप्ता, नवीन ठाकुर सुग्रीव गुप्ता, अधिवक्ता मिथिलेश कुमार, प्रवीण भगत, डा रामकुमार गुप्ता, धीरज गुप्ता, लीलाधर उर्फ गुड्डू आदि मंचासीन नेताओं ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर स्वाभिमान महारैली का कार्यक्रम आरंभ किया l

IMG 20231029 WA0001 केंद्र एवं राज्य सरकार वैश्य (बनिया) सुरक्षा आयोग का गठन करें : संपूर्ण वैश्य समाजस्वाभिमान रैली के माध्यम से वैश्य (बनिया) जाति ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। जबकि बिहार में हुई जाति जनगणना पर वैश्य समुदाय को जाति को कम प्रतिशत की आंकड़ा पर भी आक्रोशित दिखे।

मंचासीन नेताओं ने अपने-अपने संबोधन में केंद्र एवं राज्य सरकार से स्वाभिमान रैली के माध्यम से वैश्य (बनिया) सुरक्षा आयोग का गठन करने की मांग रखी और कहा कि बिहार में प्रतिदिन वैश्य समाज के लोगो पर अत्याचार हो रहा है। उनकी हत्या हो रही है। बिहार में अपराध चरम पर हैं। आपराधिक घटनाओं का शिकार सबसे ज्‍यादा वैश्‍य समाज ही हो रहा है।

वक्ताओं ने कहा की सार्वजनिक जीवन के साथ राजनीतिक जीवन में जनप्रतिनिधि की पहचान सेवा से ही बनती है। वैश्य समाज आमजन की सेवा करने में अग्रिम पंक्ति में खड़ा है।

प्रदेश अध्यक्ष रविरंजन ने बताया कि वैश्‍य समाज की उपजातियों के संगठित नहीं होने के कारण 27 फीसदी आबादी वाला यह समाज बिहार सहित पूरे देश मे राजनीति उपेक्षा का शिकार है। पंचायत से लेकर देश के सर्वोच्च सदन में वैश्य समाज के प्रतिनिधि प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, लेकिन सत्ता के अंदर वैश्य समाज की भागीदारी नगण्य है।

महामंत्री विनय कुमार गुड्डू ने राजनीतिक हिस्सेदारी को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों को आगाह करते हुए कहा कि अगर वैश्यवन्य को अपेक्षित करेगी तो वैसे राजनीतिक दलों को सत्ता से बाहर होना पड़ेगा।

प्रदेश प्रवक्ता बबलू प्रकाश ने कहा कि वैश्य स्वाभिमान रैली का आयोजन कर वैश्‍य समाज को नई दिशा के साथ नई मजबूती देने का प्रयास है।