बिहारसंस्कृति

विलुप्त हो रही मिट्टी की कुश्ती दंगल को हर हाल में जिंदा रखना : चंद्रभान पहलवान

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

लखीसराय जिले से चानन प्रखंड के सिंहचक गांव के निवासी चंद्रभान पहलवान  बिहार कुश्ती चैंपियन के साथ-साथ प्रसिद्ध समाजसेवी के लिए भी जाने जाते हैं ।चंद्रभान पहलवान जी लगभग तीन दशकों से पूर्वजों की धरोहर एवं संस्कृति यानी मिट्टी की कुश्ती दंगल को हर हाल में जिंदा रखने के लिए पूरे बिहार में घूम-घूम कर अपनी सेवाएं दे रहे हैं ।

मंदिर निर्माण में दान करना हो या गरीब परिवार की बेटियो की शादी कराना है या साधु संतो को खाना खिलाना हो चंद्रभान पहलवान जी हर संभव प्रयास करते हैं कि ईश्वर की कृपा से मेरे द्वारा किसी का भला हो जाए तो यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है । बिहार के जमुई जिला में कुश्ती दंगल का एक भव्य कार्यक्रम होने जा रहा है ।

इसी क्रम में बिहार कुश्ती चैंपियन चंद्रभान पहलवान जी सबसे पहले अपने गुरु मसूदन पहलवान जी से मिलने उनके घर चानन गए और पैर छूकर आशीर्वाद लिए । चंद्रभान पहलवान जी को अचानक अपने घर पर देख मसूदन गुरूजी बहुत ही खुश हुए और चंद्रभान पहलवान जी के पूरे टीम का खूब आदर सत्कार किया एवं कुश्ती महादंगल कार्यक्रम को सफल होने का आशीर्वाद दिए । समाजसेवा के अगले क्रम में सच्चाई आज तक मीडिया के संचालक सूचित कुमार यादव के माध्यम से बिहार कुश्ती चैंपियन चंद्रभान पहलवान जी मननपुर बाजार के एक ऐसे व्यक्ति से मिलने गए जो ब्लाइंड है और पांच बार ब्रेन सर्जरी हो चुका है ।

IMG 20231017 WA0014 विलुप्त हो रही मिट्टी की कुश्ती दंगल को हर हाल में जिंदा रखना : चंद्रभान पहलवानफिर भी अपने हौसले और जुनून के दम पर उन्होंने एसएससी सीजीएल जैसी बड़ी परीक्षा को उत्तीर्ण किया जिससे उनके परिवार तथा गांव के लोगों में बहुत खुशी का माहौल है । तीन दशको से लगातार अपने इसी निस्वार्थ सेवा भाव के लिए जनता उन्हें प्यार से बिहार की आन बान शान चंद्रभान पहलवान कहते हैं ।समाजसेवा कें अंतिम क्रम में बिहार कुश्ती चैंपियन चंद्रभान पहलवान जी अपनी चहिते सुपरस्टार गायक बालक बेदर्दी जी से मिलने उनके घर गए , बालक बेदर्दी जी चंद्रभान पहलवान जी के पूरे टीम का खूब आदर सत्कार किए । सुपरस्टार गायक बालक बेदर्दी जी अपनी सरस्वती जैसी गला से मीठे स्वर में कुछ संगीत सुनाएं जिससे बिहार कुश्ती चैंपियन चंद्रभान पहलवान जी की पूरी टीम खुश हो गई । बिहार कुश्ती चैंपियन एवं प्रसिद्ध समाजसेवी चंद्रभान पहलवान जी का सपना है जो मिट्टी की कुश्ती दंगल आज समाप्त होने की कगार पर हैं उस संस्कृति को हर हाल में जिंदा रखना है इसीलिए बिहार के हर जिले में कुश्ती का अपना एक अखाड़ा एवं युवाओं के लिए धावक सेंटर हो ।

इसी कार्यक्रम को सफल बनाने में उनके टीम में चंद्रभान पहलवान जी के नेतृत्व में सुधीर पहलवान, बजरंगी यादव, नीतीश कुमार लाखोंचक, चंद्रभान पहलवान जी के सोशल मीडिया मैनेजर सौरभ कुमार, सच्चाई आज तक मीडिया के संचालक सूचित कुमार यादव, तथा कुछ अन्य महत्वपूर्ण लोग अपनी भूमिका हमेशा निभाते हैं ।