बिहारस्वास्थ्य

डेंगू से बचाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में, सदर अस्पताल सहित सभी पीएचसी में

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

1. जिलें के सभी अस्पताल, सदर अस्पताल सहित सभी पीएचसी में डेंगू का जॉच एवं उपचार मुफ्त मे उपलब्ध हैं।

2. जिले में डेंगू के मामले अबतक सामने आए (2023 ) – 02, दोनों मरीज स्वस्थ,एक पटना एम्स में इलाज के उपरांत पटना में ही रह रहे है वही दूसरा स्वस्थ* *होकर भवानी नगर,मधुबनी नगर निगम स्थित अपने आवास पर रह रहे है।

3. अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड आरक्षित, प्रा० स्वा० केन्द्र स्तर पर 02 बेड / अनु० अस्पताल 05 बेड / सदर अस्पताल में 10 बेड़ , 24×7 ड्युटि रोस्टर एवं सभी प्रकार उपकरण तथा दवा डेंगू वार्ड में उपलब्ध है ।

4 . सभी स्वा० केन्द्रों पर डेंगू जाँच के लिये आर०डी०टी० कीट उपलब्ध है। (सदर अस्पताल में डेंगू जाँच के लिए NS-1, ELISA BASED उपलब्ध है )

5. डेंगू नियंत्राणार्थ के लिए सभी आशा का उन्मूखिकरण किया जा रहा है एवं सभी विद्यालयो में डेंगू से बचाव हेतु छात्र / छात्राओं को प्रेरित करने हेतु आवश्यक कदम* उठाए जा रहे है।

6. नगर निगम / नगर परिषद / नगर पंचायत के कुड़ा वाहन द्वारा डेंगू नियंत्राणार्थ के लिए माईकिंग की व्यवस्था की जा रही है, तथा ग्रामीण ईलाकों में RBSK के* *वाहन से माईकिंग कराया जाएगा।

7. नगर निगम / नगर परिषद / नगर पंचायत द्वारा डेंगू नियंत्राणार्थ के लिए फॉगिंग कराया जा रहा है।

8. डेंगू धनात्मक मरीज प्रतिवेदित होने पर जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यालय द्वारा मरीज के घर के आस पास 500 मी0 के परिधि में फॉगिंग* *कराया जाता है ।*

9. डेंगू नियंत्राणार्थ के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

11. किसी प्रकार के सुझाव एवं शिकायत हेतु 104 टॉल फ्री नंबर पर सर्पक करें ।

12.थोड़ी सी सावधानी बरत कर हम डेंगू से अपना बचाव कर सकते हैं। अपने आसपास पानी जमा नही होने दें।कूलर, गमले, टायर इत्यादि में जमे पानी को तुरंत बहा दें पानी की टंकियां को सही तरीके से ढक कर रखें। मच्छरदानी का उपयोग अनिवार्य रूप से करें।याद रखे सावधानी ही सबसे महत्वपूर्ण बचाव है।