देश - विदेशबड़ी खबरेबिहार

पिपराही चौक स्थित श्याम मंडल ,मुनहारा नदी से बालू अवैध खनन के माफिया को कोर्ट लिया हिरासत में

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी जिले के लदनिया थाना क्षेत्र के पिपराही चौक स्थित श्याम मंडल पिता किशन मंडल जो बालू खनन के माफिया के रूप में जाने जाते हैं ।उन पर लदनिया खनन कांड संख्या 295 / 22 दर्ज हैं और खनन विभाग द्वारा 1लाख 89हजार का जुर्माना भी लगाए थे और ट्रैक्टर भी जब्त किया था ।

बता दें कि श्याम मंडल द्वारा लगभग 5से6 ट्रैक्टर से मुनहरा नदी से बालू का खनन कर निजी एवं सरकारी कार्य में धड़ल्ले से बिक्री करते हैं और सरकार को करोड़ों रुपए की राशि की क्षति पहुंचाते हैं।

खास बात यह है की नदी नेपाल से चलकर पिपराही, चरखाही ,गाढ़ा और बेलाही होते हुए बिहार पहुंचते हैं और यह सारे गांव इस नदी के किनारे पर अवस्थित है। जिससे इस गांव के माफिया द्वारा बालू का अवैध कारोबार रात दिन करते रहते हैं और सरकार को राशि की क्षति भी पहुंचाते हैं।

कई बार पदाधिकारी द्वारा छपामारी भी हुई ,लेकिन कोई फर्क इस बालू माफिया पर नहीं पड़ता और यह लोग बालू खनन कर मार्केट तक पहुंचाते है।

अब देखना है कि इस करवाई से कितना फर्क पड़ता है।  अब लोग इंतजार कर रहे हैं।