क्राइमबिहार

शैशव यादव ,पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया बड़ा खुलासा

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

 सुपौल संवाददाता, प्रमोद यादव 

 

सुपौल जिला अंतर्गत समय करीब 08:45 बजे पिपरा थानान्तर्गत सा०- बराहा स्थित एक कोयला व्यवसायी के मुंशी दीपक कुमार से मोटरसाईकिल सवार अज्ञात अपराधियों द्वारा मोटरसाईकिल के डिक्की में रखे 10,00,000/ (दस लाख) रूपया सहित मोटसाईकिल एवं दो मोबाईल लूट कर भाग जाने की घटना कारित की गयी। घटना की सूचना पाते ही थानाध्यक्ष, पिपरा थाना दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे तथा प्रारंभिक अनुसंधान प्रारंभ किये। इस संदर्भ में पिपरा थाना कांड सं0-174 / 2023 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किये।

दिन दहाड़े लूट की घटना की गंभीरता को देखते हुये अधोहस्ताक्षरी द्वारा श्री कुमार इन्द्र प्रकाश, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सुपौल के नेतृत्व में टीम गठित कर उद्भेदन एवं संलिप्त अपराधकर्मी को गिरफ्तार करने हेतु निदेशित किये। गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन व वैज्ञानिक अनुसंधान के सहयोग से सर्वप्रथम घटना में संलिप्त लाईनर राजकिशोर राम पिता- उपेन्द्र राम सा०- दाहा, थाना- गम्हरिया, जिला- मधेपुरा को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। पूछताछ के क्रम में इनके निशानदेही पर इनके घर से 163000 /- रूपये बरामद किया गया। टीम द्वारा अग्रतर कार्रवाई करते हुये 2. निशिकांत कुमार मनीष पिता ललन कुमार सा० – जोगबनी थाना – गम्हरिया को हिरासत में लिया गया तथा इनके निशानदेही पर इनके घर से 141000/- रूपये, 02 मोबाइल एवं एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया। टीम द्वारा पुनः 3. मुकेश कुमार पिता जगदेव प्रसाद यादव सा०—-झरकाहा थाना-शंकरपुर, जिला-मधेपुरा को हिरासत में लिया तथा इनके निशानदेही पर इनके घर से 109650 रूपया तथा एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद किया। इन सभी अपराधकर्मी के निशानदेही पर घटना कारित करने में प्रयुक्त एक अपाची मोटरसायकिल, एक काला पल्सर बरामद किया गया। गिरफ्तार सभी अपराधकर्मी ने घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार किये हैं।

इस प्रकार सुपौल पुलिस टीम द्वारा लूट की घटना कारित करने वाले गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार करने में तथा लूटी हुयी 413650 चार लाख तेहर हजार छः सौ पचास रूपया बरामद किया। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

बरामद सामान की सूची घटना में लूटी गई वादी का ग्लेमर मोटरसाईकिल घटना में वादी का लूटी गई मोबाईल घटना में प्रयुक्त चारो मोटरसाईकिलघटना में प्रयुक्त अभियुक्त का तीन मोबाईल 5. लूटी हुयी राशी – 4,13,850 (चार लाख तेरह हजार छह सौ पचास रूपया )गिरफ्तार अभियुक्त का नाम:-निशिकांत उर्फ मनिष उम्र करीब 20, पे०-ललन कुमार सा० – जोगबनी टोला वार्ड नं0-09, थाना – गम्हरिया, जिला-मधेपुरा।राजकिशोर उम्र करीब 29 वर्ष पे० उपेन्द्र राम सा०- दाहा वार्ड नं0-01, थाना- गम्हरिया,जिला – मधेपुरा । मुकेश कुमार उम्र करीब 38 वर्ष पे० – जगदेव प्रसाद यादव सा0-झरकाहा वार्ड नं0-01,थाना – शंकरपुर, जिला-मधेपुरा।छापामारी दल में शामिल पदाधिकारी:-कुमर इन्द्र प्रकाश अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सुपौल। पु०नि० संदीप कुमार सिंह थानाध्यक्ष, त्रिवेणीगंज ।  पु०अ०नि० बिनोद कुमार सिंह थानाध्यक्ष, पिपरा ।पु०अ०नि० मुकेश कुमार सिंहपु0अ0नि0 रंजीत कुमार मंडल. स०अ०नि० सुरेन्द्र प्रसाद सिंहस०अ०नि० प्रकाश रजकडी०आई०यू० टीम, सुपौल ।सि0 / 337 प्रवीण कुमारसि0 / 686 इरफान खाँ एवं सशस्त्र बल पिपरा थाना ।