क्राइमदेश - विदेश

कुख्यात अपराधी और दबंग राजनेता अतीक अहमद और उसके भाई असरफ अहमद को गोलियों से भून कर हत्या के पीछे राज

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

यूपी / तीन की संख्या में आए अपराधियों ने पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल कराने जा रहे कुख्यात अपराधी और दबंग राजनेता अतीक अहमद और उसके भाई असरफ अहमद को गोलियों से भून कर हत्या कर दिया।

युपी के प्रयागराज और उसके आसपास के क्षेत्रों में आतंक का पर्याय बन चुके अतीक अहमद 44 साल से अपना साम्राज्य चला रहा था उस पर 100 से अधिक संगीन अपराधिक मामले दर्ज था उसका खौफ ऐसा था कि कोई उसके डर से गवाही देने नहीं जाता था। न्यायाधीश भी अतीक अहमद के मामले की सुनवाई से बचने का प्रयास करते थे। एक बार उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश भी उसके कोपभाजन का शिकार बने थे एक सीओ के घर में घुसकर उसके साथ अभद्रता करने वाले अतीक अहमद के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज करने से इंकार कर दिया था।टांगे वाले से अपराधी बना अतीक अहमद मुलायम सिंह यादव के कृपापात्र बन एक दबंग राजनेता बनते चले गए और सरकार का शह पाकर अतीक अहमद लोगों पर बेतहाशा जुर्म करने लगा रंगदारी टैक्स वसूलना और जबरन जमीन कब्जा उसका मुख्य पेशा बन गया था और जो भी उसका विरोध करता उसे धमका कर चुप करवा देता था और जो नहीं मानते थे वह उनका हत्या करवा देता था इसी तरह उसने हजारों करोड़ रूपए का संपत्ति का मालिक बन बैठा था।वह खुद में एक सिस्टम बन गया था और सारे शहर का नियंत्रण अपने पास रखता था डीएम और एसपी भी दखल अंदाजी करने से बचते थे।योगी आदित्यनाथ की सत्ता आने के बाद अतीक अहमद पर कानूनी शिकंजा कसा जाने लगा और हाल हीं में अतीक अहमद को राजु पाल अपहरण मामले में उम्रकैद का सजा हुआ था और वह इस बात से खफा था कि लाख मना करने के बावजूद राजू पाल ने गवाही दे दिया था और उसने अपने भाई असरफ अहमद पत्नी साइस्ता प्रवीण और बेटे असद के साथ मिलकर राजू पाल के सफाए का साजिश रचने का काम किया उसके बाद असद अहमद ने शूटरों के साथ मिलकर दिनदहाड़े राजू पाल और उनके दोनों अंगरक्षक की गोली और बम मारकर हत्या कर योगी शासन को खुली चुनौती दे डाला था और इस चुनौती को स्वीकार करते हुए विधानसभा में माफियाओं को मिट्टी में मिलाने का एलान कर दिया था और उसका परिणाम यह हुआ कि राजु पाल की शुटरों के पीछे पुरा पुलिस प्रशासन लग गया एक एक कर उसके शुटर पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने लगे और दो दिन पहले हीं अतीक अहमद के बेटे असद और उसके एक साथी गुलाम को भी मुठभेड़ में मार गिराया गया था।बेटे के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद अतीक अहमद ने पुलिस कस्टडी में पुछताछ के दौरान मुठभेड़ में शामिल पुलिसकर्मियों को अंजाम भुगतने की धमकी भी दिया था आपको बता दें कि अतीक अहमद के भाई असरफ अहमद पर 16 मामले, पत्नी साइस्ता प्रवीण पर 4 मामले और पुत्र असद पर एक मामला दर्ज था।