देश - विदेश

केंद्र सरकार की उल्टी गिनती शुरू : कॉमरेड रामनरेश पांडेय

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

पटना/ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव मंडल ने कहा है कि केंद्र की भाजपा नेतृत्व वाली नरेंद्र मोदी सरकार के जाने के दिनों की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार की उल्टी गिनती गिनना शुरु कर दिया है। भाकपा के राज्य सचिव कॉमरेड रामनरेश पांडेय ने बयान जारी कर कहा कि चंद अमीरों को लाभ पहुँचाने और जनता व देश को महँगाई, गरीबी, भ्रष्टाचार, मंदी, बेरोजगारी और नफरत के दलदल में झोंकने के बाद, जब हार सामने दिख रही है तब भाजपा को अल्पसंख्यकों की याद आयी है। मोदी सरकार के पिछले साढ़े आठ वर्षों के कार्यकाल में दलितों, आदिवासियों, महिलाओं और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बढ़े हैं। इस सरकार में कोई खुश नहीं है। बेरोजगारी बढ़ी है। करीब चार करोड़ लोगों को अपने रोजगार से हाथ धोना पड़ा है। छोटे-छोटे लघु और कुटीर उद्योग बंद हो गए हैं।इस सरकार में चंद पूंजीपतियों को फायदा हुआ है। मोदी सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को अपने पूंजीपति मित्रों को कौड़ी के भाव में सौंप दी है। इस सरकार में अंबानी और अडानी की संपत्ति में बेतहासा बढ़ोतरी हुई है तो गरीब और गरीब होते गए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में अल्पसंख्यकों पर जुल्म ढाये हैं। कभी सीएए तो कभी अन्य सवालों को लेकर नफरत फैलाने का कार्य किया है। भाजपा के नेता समाज में जहर बोने का कार्य किया है। जब चुनाव नजदीक आया है तो अल्पसंख्यक के प्रति हमदर्दी जताने लगे हैं। यह भाजपा की दोहरी चाल है। देश के अल्पसंख्यक भाजपा के जाल में फंसने वाले नहीं है। देश की जनता 2024 में भाजपा सरकार को सबक सिखाने का मन बना लिया है।