बिहार

बिहार ग्राम रक्षा दल की मुख्यमंत्री आगमन को लेकर विशेष बैठक

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी /बिहार ग्राम रक्षा दल जिला मधुबनी के नौजवानों की एक आवश्यक बैठक टाउन हॉल परिसर में हुई । बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार यादव  किये, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दल के प्रदेश अध्यक्ष  राम प्रसाद राऊत  भी उपस्थित थे ।
बैठक को संबोधित करते हुए दल के प्रदेश अध्यक्ष  राम प्रसाद राऊत ने कहा है कि 11 जनवरी को मधुबनी की पवित्र भूमि पर  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  का समाधान यात्रा के माध्यम से शुभ आगमन होने जा रहा है जो मिथिलांचल वासियों के लिए बहुत ही गर्व की बात है और हम ग्राम रक्षा दल के नौजवान मिथिला परंपरा के अनुसार स्वागत करने को भी तैयार हैं । इस समाधान यात्रा की खासियत यह है कि एक भी रैली या जनसभा मुख्यमंत्री संबोधित नहीं करेंगे वह सीधे जनता से रूबरू होंगे और अधिकारियों से मिलकर आंतरिक बैठक करेंगे और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी अपनी यात्रा के दौरान मुख्य रूप से तीन काम करेंगे, पहला राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं को धरातल पर क्या स्थिति है । दूसरा वह चिन्हित समूहों के साथ बैठक करेंगे और जन समस्याओं को जानने की कोशिश भी करेंगे l यह माननीय मुख्यमंत्री महोदय का 17 वी बिहार यात्रा है, जो सभी यात्राएं से अलग एवं महत्वपूर्ण है ।
श्री राऊत विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि इस समाधान यात्रा के माध्यम से सूबे बिहार के लाखों ग्राम रक्षा दल एवं अन्य संगठनों का जो समस्याएं हैं, उसका समाधान होना चाहिए क्योंकि इस यात्रा का नाम ही हैँ, समाधान यात्रा l माननीय मुख्यमंत्री महोदय का यह अंतिम यात्रा है l या तो ग्राम रक्षा दल सहित अन्य संगठनों की आंखों में बस जाएंगे, या गिर जाएंगे । हम हमेशा बोलते आ रहे हैं कि पहाड़ से गिरना अच्छा है लेकिन किसी के नजरों से गिर जाना अच्छा नहीं है।इस समाधान यात्रा से ग्राम रक्षा दल के नौजवानों में एक आस जगी है कि निश्चित ही इस बार सुबे बिहार के लाखों नौजवानों का जो उचित मांग है l मानदेय एवं स्थायीकरण  इस समस्याओं का समाधान होगा l क्योंकि माननीय मुख्यमंत्री महोदय समाधान यात्रा पर ही निकले हैं।इस यात्रा को यादगार बनाने के लिए यदि जिला प्रशासन की स्वीकृति प्राप्त हुआ तो मिथिला परंपरा के अनुसार स्वागत के साथ-साथ देश के आन, बान और शान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा और गुलाब फूल लहरा कर स्वागत करने को भी तैयार हैँ ।
माननीय मुख्यमंत्री महोदय से एक ही आग्रह है कि सुबे बिहार के लाखों ग्राम रक्षा दल के नौजवानों को कल्याण की घोषणा करें या इस संस्था को समाप्ति का ऐलान करें क्योंकि लाखों ग्राम रक्षा दल के नौजवान दिग्भ्रमित होकर शोषण का शिकार हो रहे हैं।जो जवान थे वह वृद्ध हो गए, जो वृद्ध थे वह स्वर्गवास हो गए लेकिन ग्राम रक्षा दल के नौजवानों का कल्याण नहीं हुआ, जबकि वर्षों से ग्राम रक्षा दल के नौजवानों के द्वारा बिल्कुल ही गांधीवादी तरीके से सरकार, प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों का ध्यान को आकृष्ट करते आ रहे हैं, साथ ही सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं को जागरूकता अभियान के माध्यम से ध्यान को आकृष्ट करते आ रहे हैं l लेकिन सरकार सुनती नहीं और ग्राम रक्षा दल के नौजवान मानते नहीं, बिहार सरकार के द्वारा ग्राम रक्षा दल के विषय में अभी तक किसी भी प्रकार का बयान नहीं आना  सुबे बिहार के लाखों ग्राम रक्षा दल के नौजवानों को अंधेरे में धकेलने के बराबर है ।
दल के प्रदेश अध्यक्ष श्री राम प्रसाद राऊत ने कहा है कि बिहार सरकार को ग्राम रक्षा दल के नौजवानों के कल्याण के संदर्भ में अविलंब उचित बयान जारी करना चाहिए, और बयान जारी करने का आग्रह भी किया हैँ ।

इस कार्यक्रम में रामसागर राय मीडिया प्रभारी, अनिल पासवान, देवेंद्र कुमार, बबलू साफी, हरीनाथ पासवान, अनिल कुमार यादव, हृदय साफी, सुमन कुमार महतो, मनोज चौपाल, दिलीप राम, रामबाबू ठाकुर, अनिल राय, शिव शंकर राम, अशोक माली, सुरेंद्र पासवान, लीलाधर यादव, सहित सैकड़ों की संख्या में ग्राम रक्षा दल के नौजवान उपस्थित हुए ।