बिहार

विशेष सचिव सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जाति आधारित गणना की तैयारियों का समीक्षा ।। 2. .जिला तकनीकी समन्वय समिति की बैठक

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी / विशेष सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार सरकार, मो सोहैल की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिले में आयोजित होने वाली जाति आधारित गणना की तैयारियों की समीक्षा बैठक आहूत हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए विशेष सचिव ने कहा कि जाति आधारित गणना के सफल क्रियान्वयन के लिए जिले के नगर निकायों से पंचायत स्तर तक पर सीमित वार्डों का छोटा छोटा समूह बनाकर डिस्पैच सेंटर बनाया जाना चाहिए। ताकि, पर्यवेक्षकों, प्रगणकों और सहायक प्रगणकों को उनके वार्ड के सीमांकन संबंधी जटिलताओं की कोई समस्या हो तो उसे संबंधित स्थल पर ही दुरुस्त किया जा सके।

उन्होंने बताया कि डेटा के परिशुद्धता के लिए इसका दोहरीकरण रोकना एक बड़ा कदम है। ऐसे में प्रशिक्षण की गुणवत्ता को बनाए रखना जिला प्रशासन की जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा कि किसी भी गणना कर्मी को उनके प्रशिक्षण के दौरान ही पर्याप्त जानकारी उपलब्ध करा दी जाए। ताकि, डेटा का निष्पक्ष संकलन संभव हो सके।

उन्होंने बताया कि आगे चलकर सभी डेटा को कंप्यूटरीकृत किया जाएगा और उनके प्रपत्र का हार्ड कॉपी से मिलान भी करवाया जाएगा। इसलिए डेटा की शुद्धता पर पूरा ध्यान देना है।

मौके पर प्रभारी जिला पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त, विशाल राज, अपर समाहर्ता, नरेश झा, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, अमेत विक्रम बैनामी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, शैलेंद्र कुमार, प्रभारी पदाधिकारी, जिला विकास शाखा, कुमारी आरती, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, शंभू प्रसाद यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

 

2 .जिला तकनीकी समन्वय समिति की बैठक

IMG 20221227 WA0114 विशेष सचिव सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जाति आधारित गणना की तैयारियों का समीक्षा ।। 2. .जिला तकनीकी समन्वय समिति की बैठकमधुबनी / प्रभारी जिला पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त विशाल राज की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला तकनीकी समन्वय समिति की बैठक आयोजित हुई।

बैठक के दौरान सभी संबंधित तकनीकी विभागों के साथ जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई और कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने विशेषकर ग्रामीण कार्य प्रमंडल (आर सी डी) के द्वारा पुलों एवं सड़कों के लंबित निर्माण कार्य को पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए हैं।

बैठक में कमला नहर प्रमंडल के अंतर्गत कार्यपालक अभियंता, जयनगर द्वारा वाटर वेज चौक एवं बलडीहा के बीच नदियों में हो रहे बालू के जमावरे का निराकरण करने के लिए अनुरोध किया गया। उप विकास आयुक्त द्वारा खनन विकास पदाधिकारी को इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।

बैठक में बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल को बरसात के पूर्व चालू वित्तीय वर्ष में नदियों अथवा नहरों के तटबंधों को दुरुस्त करा लेने के निर्देश दिए गए।

उप विकास आयुक्त ने स्मार्ट मीटर लगाए जाने की अद्यतन स्थिति की समीक्षा भी की और विद्युत विभाग को जल्द से जल्द बचे हुए घरों में स्मार्ट मीटर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अभी के मौसम में तालाबों में जल का स्तर अपेक्षाकृत कम है । ऐसे में जल जीवन हरियाली योजना के अंतर्गत तालाबों की उड़ाही के काम में तेजी लाई जाए।

मौके पर प्रभारी पदाधिकारी, जिला विकास शाखा, कुमारी आरती सहित सभी संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे।