बिहार

बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन मुख्य विपक्षी सदस्य भाजपा ने शराब से हुई मृत्यु को

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन मुख्य विपक्षी सदस्य भाजपा ने शराब से हुई मृत्यु को लेकर कार्य स्थगन प्रस्ताव लाया। कार्य स्थगन प्रस्ताव अस्वीकृत हो जाने के बाद सदन में भारी हंगामा किया। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही मुख्य विपक्षी सदस्य भाजपा ने सदन में अपने अपने आसन्न पर खड़े होकर कार्य स्थगन प्रस्ताव लाने की मांग पर अढ गये।

वही स्पीकर अवध विहारी चौधरी ने विपक्ष द्बारा लाये गये कार्य स्थगन प्रस्ताव अस्वीकृत कर दिया इससे आक्रोशित भाजपा सदस्यों ने देखते ही देखते सदन के वेल में पहुँच कर तख्तियां लहराते हुए शोर शराबे एवं हंगामे करने लगे जिससे सदन हंगामे में डुब गया ।स्पीकर अवध विहारी चौधरी ने बार बार सदन में शांति वहाल करने की अपील किया लेकिन विपक्षी सदस्य आसन की एक भी बात नहीं सुनी और स्पीकर अवध विहारी चौधरी ने मान मनौवल सदन की कार्यवाही चलाते रहे।

जबकि प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने अपने आसन पर खडा होकर जम कर विरोध प्रदर्शन किया। इससे असफल होते देख महिला सदस्यों को आगे कर रिर्पोटर टेबल को थपथपाते नजर आये प्रतिपक्ष कभी अपने आसन पर तो कभी अपने सदस्यों के बीच शोर शराबे करने हेतु हौसला बढाते नजर आये इस पर स्पीकर ने टोकते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष महिलाओं को आगे कर हंगामा न कराये इससे सदन की गरिमा तार तार होगी लेकिन विपक्षी सदस्य एक भी नहीं माने और सदन की कार्यवाही शोर शराबे एवं हंगामे के बीच चलती रही फीर शुन्य काल के दौरान विपक्षी सदस्य सदन को वहिष्कार कर चले गए।
उधर बिहार विधानपरिषद में सदन की कार्यवाही ज्योहि शुरू हुई की भाजपा सदस्यों ने सदन के बेल मे पहुंचे कर तख्तियां लहराते हुए सरकार विरोधी नारे लगाने लगे सभापति देवेश चंदा ठाकुर ने बार – बार अपने आसन पर आने की अपील की लेकिन विपक्षी सदस्य एक भी बातें नहीं सुनी विपक्षी सदस्यों के नारेबाजी एवं हंगामे से सदन शोर शराबे में डुब गयी और विपक्षी सदस्य भजपा ने सरकार विरोधी नारे के साथ नीतीश सरकार की इस्तीफा की मांग पर अड गये फिर सभापति ने शोर शराबे के बीच सदन की कार्यवाही चलाते रहे जिससे प्रश्न काल शोर शराबे के बीच चला इससे पूर्व सदन में सत्ता एवं प्रतिपक्ष के रवैये से अजीबो गरीब स्थिति उत्पन्न हो गई जिससे सभापति ने सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया  । इसके बाद सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हौ गया भाजपा के पूर्व केन्द्रीय मंत्री सह सदस्य डॉ संजय पासवान ने नारेबाजी करते हुए मुख्य मंत्री नीतीश कुमार की इस्तीफा की और सरकार विरोधी नारे लगाने लगे जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन में पहुँचे तो पूर्व मंत्री जनक राम ने नारेबाजी करते हुए कहा कि देखो सदन में कौन आया है गरीब का हत्यारा आया है इसके जबाब में राजद जदयू के सदस्यों ने जोरदार विरोध करते हुए गुजरात मोरबी पुल काण्ड के दोषियों को बचाने वाले प्रधानमंत्री इस्तीफा दो के नारेबाजी करते हुए सदन के वेल में पहुंचकर हंगामा करने वही सता एवं प्रतिपक्ष के सदस्य वेल में पहूँचकर फाग और चैता के धून में शोर शराबे करने लगे सभापति देवेश चंदा ठाकुर ने आन्न फान्न में तीन विधेयक को संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सदन के पटल पर रखा ।इससे बाद सदन की कार्यवाही भोजनवकाश तक के लिए स्थगित कर दिया गया।