बड़ी खबरेबिहारशिक्षा

SPB सुपर थर्टी-04 परिणाम जारी

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी /सक्सेस पॉइंट भौआड़ा में प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें मधुबनी शहर के भौआड़ा हाई स्कूल, वाटसन मिडिल स्कूल इत्यादि के वर्ग 6 से 8 तक के बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता परीक्षा में कुल 165 प्रतिभागी उपस्थित रहे, जिसका परिणाम आज सक्सेस प्वाइंट भौआड़ा में घोषित किया गया, जिनमें प्रथम स्थान वर्ग 8 वीं के करिश्मा कुमारी द्वितीय स्थान वर्ग आठवीं के अनंत कुमार और तृतीय स्थान 8वीं के अनुज कुमार झा सहित टॉप 30 छात्रों ने कामयाबी हासिल की, छात्रों में परिणाम को लेकर काफी खुशी देखा गया कुछ छात्र निराश भी देखे गए, सभी सफल बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया गया! इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में रहमान सर, प्रभास सर और समाजवादी पार्टी के नेता समाजसेवी राम सुदिष्ट यादव जी उपस्थित होकर बच्चों का हौसला बढ़ाया और एसपीबी की विधि व्यवस्था और इस कदम को खूब प्रशंसा किया, अतिथि के रूप में फैज आलम,देवन कुमार और मास्टर राशिद अंसारी साहब उपस्थित रहे और बच्चों का हौसला बढ़ाया! सक्सेस प्वाइंट भौआड़ा के डायरेक्टर आशिक अंसारी सर ने सभी सफल बच्चों को शुभकामनाएं और उज्जवल भविष्य की कामना किया, साथ ही असफल बच्चों के लिए उन्होंने कहा,असफल बच्चे निराश ना हो, असफलता,सफलता की बुनियाद है ना कामयाबी से सीख ले और आगे वर्ष होने वाले सुपर थर्टी के लिए तैयारी में लगे रहे उन्होंने बताया कि सभी चयनित 30 बच्चे को निशुल्क पढ़ाया जाएगा और बोर्ड में भी यह बच्चे टॉप हो इस प्रकार तैयारी कराया जाएगा, चयनित सभी बच्चों का निशुल्क वर्ग संचालन 2 जनवरी से किया जाएगा,इस अवसर पर उन्होंने अपनी टीम के सभी सदस्यों,सभी विद्यालय के हेड मास्टर व शिक्षकों सहित मीडिया कर्मियों को सहयोग के लिए दिल से धन्यवाद दिया।