बिहार

पूर्व एमएलसी द्वारा हुआ चार दिवसीय कालीपूजनोत्सव का उद्घाटन

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

लदनियां से अमरनाथ यादव की रिपोर्ट

मधुबनी/ लदनियां प्रखंड के खाजेडीह गांव स्थित पूर्णी पोखर सह रामजानकी मंदिर परिसर में आयोजित चार दिवसीय कालीपूजनोत्सव पर श्रद्धालु महिलाओं ने रविवार को भव्य कलशशोभायात्रा निकाली।

IMG 20221023 WA0071 पूर्व एमएलसी द्वारा हुआ चार दिवसीय कालीपूजनोत्सव का उद्घाटन इसमें 951कन्या व महिलाओं ने भाग लिया। कलश यात्रियों ने त्रिशूला नदी में जल भरकर कलश को पूजा स्थल पर प्रतिष्ठापित किया। तत्पश्चात पूजनोत्सव का उद्घाटन भाजपा के पूर्व एमएलसी सुमन कुमार महासेठ ने फीता काटकर किया। उद्घाटनकर्ताओं में पूर्व प्रमुख मंगलबिहारी कामत, रामबहादुर सिंह, सुरेन्द्र मंडल, कमेटी अध्यक्ष मनोज चौधरी, दशई चौधरी, शंकर साह, सरपंच रवीन्द्र साह समेत अन्य लोग शामिल थे। कमेटी की ओर से लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। मौके पर प्रदीप महतो, अजय सिंह, सूरज पूर्वे, राजेश महतो, रामोदगार चौधरी, दिलीप चौधरी, दिनेश कामत समेत हजारों लोग मौजूद थे। सामाजिक कार्यकर्ता व कमेटी अध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन विगत तेरह वर्षों से सामाजिक सहयोग से होता आ रहा है।