बिहार

उपेन्द्र कुशवाहा नीतीश और ललन सिंह से कई गुणा बेहतर समाजवादी :निखिल आनंद

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क

पटना/बीजेपी और जेडीयू में आपसी खींचतान जारी है ।जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा की बीजेपी पहले अछूत थी।जेडीयू ने ही भाजपा को छूत बनाया। इसके बाद बीजेपी ने उपेन्द्र कुशवाहा पर प्रहार करते हुए कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा तो नीतीश कुमार और ललन सिंह से सौ गुणा बेहतर समाजवादी हैं। लेकिन लगता है वह नीतीश की ठगी के शिकार हो गये है।

banner jjj page 0001 1 उपेन्द्र कुशवाहा नीतीश और ललन सिंह से कई गुणा बेहतर समाजवादी :निखिल आनंदउपेंद्र कुशवाहा के बयान पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉ० निखिल आनंद ने कहा कि क्या उपेंद्र कुशवाहा शिक्षा राज्यमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी सरकार में गंगा नहाने गए थे। बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉ० निखिल आनंद ने कुशवाहा के बयान को हास्यास्पद करार दिया है। वे जेडीयू में नीतीश जी के बाद पार्टी का कमान संभालने गए थे। लेकिन पार्टी में उन्हें पांचवें  छठवें नंबर पर खड़ा कर दिया गया। उपेंद्र जी को अपने भीतर झांककर अपनी क्षमता को पहचानना चाहिए।

office page0001 1 उपेन्द्र कुशवाहा नीतीश और ललन सिंह से कई गुणा बेहतर समाजवादी :निखिल आनंदनिखिल आनंद ने कहा कि नीतीश कुमार और ललन सिंह जेपी आंदोलन की सबसे कमजोर कड़ी रहे हैं।  नीतीश कुमार और ललन सिंह बिहार के सबसे ज्यादा नॉन कमिटेड समाजवादी लोग रहे है। निखिल आनंद ने उपेंद्र कुशवाहा से पूछा कि नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री के तौर पर आपने जो  केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन लेने की मुहिम नीतीश कुमार के खिलाफ छेड़ी थी उसका क्या हुआ। क्या नीतीश कुमार जी ने उन सभी केंद्रीय विद्यालयों के लिए जमीन मुहैया करा दी है।