बिहार

शिलान्यास हो चुके योजना का शिलान्यास फिर से क्यों :सौरभ कुमार

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क 

बेतिया/बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल जिस योजना का शिलान्यास करने वाले थे जिसका शिलान्यास पहले ही हो चुका था। कार्यक्रम की सभी तैयारियां हो चुकी थी। लेकिन आरजेडी एमएलसी द्वारा सवाल उठाए जाने के बाद कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया और आनन-फानन में वहां लगे शिलापट्ट को भी हटा लिया गया। मामला बेतिया के चनपटिया का है।  संजय जायसवाल दो उप स्वास्थ्य केंद्रों का शिलान्यास करने वाले थे।

banner शिलान्यास हो चुके योजना का शिलान्यास फिर से क्यों :सौरभ कुमार बेतिया के चनपटिया में 30 सितंबर को दो उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास कार्यक्रम निर्धारित किया गया था। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल इसका शिलान्यास करने वाले थे उसी वक़्त पर आरजेडी एमएलसी सौरभ कुमार ने इस शिलान्यास कार्यक्रम पर सवाल उठा दिया। आरजेडी एमएलसी सौरभ कुमार ने सोशल मीडिया के द्वारा शिलान्यास कार्यक्रम पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा की  जिस योजना का शिलान्यास मुख्यमंत्री पहले ही कर चुके हैं। उस योजना का शिलान्यास फिर से क्यों किया जा रहा है।

Advertisment शिलान्यास हो चुके योजना का शिलान्यास फिर से क्यों :सौरभ कुमार

आरजेडी एमएलसी के आपत्ति जताने के बाद स्थानीय प्रशासन ने जल्दी से शिलान्यास कार्यक्रम को रद्द कर दिया। साथ ही वहाँ लगे शिलापट्ट को भी हटा दिया । आरजेडी एमएलसी सौरभ कुमार ने चनपटिया से बीजेपी विधायक उमाकांत सिंह पर ठेकेदार से पैसे उगाही करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी विधायक ने ठेकेदार से कमीशन के पैसौं की उगाही करने के लिए फिर से शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया। जिस योजना का शिलान्यास पहले ही हो चुका है उसका फिर से शिलान्यास करने की क्या जरूरत है। अगर किसी कारण से दोबारा शिलान्यास हो भी रहा था तो शिलापट्ट पर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का नाम होना चाहिए था।