बिहार

खाजेडीह में प्रसाद वितरण करनेवालों की लगती है लाइन

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

अमरनाथ यादव की रिपोर्ट 

मधुबनी/बिहार जिले के खाजेडीह स्थित वैष्णवी दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगनी शुरू हो गई है। शारदीय नवरात्र अनुष्ठान की शुरुआत होते ही यहां सुबह-शाम पूजा अर्चना करने वाली कन्या व महिलाओं की बड़ी संख्या पहुंचती है जिस कारण मेले का दृश्य स्थापित हो जाता है।

banner 5 खाजेडीह में प्रसाद वितरण करनेवालों की लगती है लाइन

कमेटी द्वारा गठित स्वयंसेवक दल का सदस्य भीड़ को नियंत्रित करने में अहम भूमिका निभाते हैं। मनोकामना मंदिर के रूप में प्रतिष्ठापित इस मंदिर में दस दिनों तक वांछित फल पाने वालों की ओर से कमेटी की देखरख में अलग-अलग सुन्दर सुस्वादु खाद्य व्यंजन का वितरण प्रसाद स्वरूप किया जाता है। श्रद्धालुजन प्रसाद ग्रहण कर घर जाते हैं। इस तरह प्रसाद वितरण करने वालों की लाईन पहले से लगी होती है।

Advertisment 1 खाजेडीह में प्रसाद वितरण करनेवालों की लगती है लाइन
कमेटी के अध्यक्ष अवकाश प्राप्त शिक्षक बौकू राय ने कहा कि सरकारी गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए सभी कार्यक्रमों का शांतिपूर्ण निष्पादन होता है। पूजा स्थल व मेले की निगरानी के लिए स्वयं सेवकदल का गठन किया गया है।कमेटी के अध्यक्ष अवकाश प्राप्त शिक्षक बौकू राय, सचिव अवकाशप्राप्त शिक्षक नागेन्द्र नाथ झा, उपसचिव शोभित कामत, कोषाध्यक्ष रामएकबाल चौधरी, सहयोगी सदस्य दशई चौधरी, देवकांत कामत, चन्द्रकिशोर कामत, नागेन्द्र कुमार यादव, शंकर प्रसाद यादव, झिंगुर कामत, गौरीशंकर कामत आदि ने दी है।