बिहार

सात निश्चय योजना एवम जल-जीवन-हरियाली अभियान को लेकर हुई समीक्षा बैठक

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क

मधुबनी/बिहार जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा जिले के सभी प्रखंडों के बीडीओ व अंचल अधिकारियों के साथ जिले में जल जीवन हरियाली योजना एवम सात निश्चय योजना से सम्बंधित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। हर घर नल का जल योजना के बारे में एक-एक कर सभी प्रखंडों की समीक्षा की गई।जाँच में पाया गया कि कुछ वार्डों में छोटी मोटी गलतियों के कारण जल की सही प्रकार से आपूर्ति नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि गलतियों को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए। इसके लिए प्रति परिवार से शुल्क लेना भी सुनिश्चित किया जाए। तभी बेहतर रख रखाव किया जा सके। स्वावलंबी पंचायत राज सरकार की अवधारणा को मजबूत किया जा सके।banner 5 सात निश्चय योजना एवम जल-जीवन-हरियाली अभियान को लेकर हुई समीक्षा बैठक

नल जल योजना में जल आपूर्ति तकनीकी समस्या को दुरुस्त करने हेतु जिला स्तर पर त्रुटि दुरुस्त करने वाली एजेंसी तय की गई थी।कुछ एजेंसी अत्यधिक राशि की मांग कर रही है या फिर अपेक्षित सहयोग नहीं कर रही है। उन्होंने निर्देश दिया कि कोई भी वार्ड किसी भी जिला स्तर से निर्धारित एजेंसी से काम ले सकती हैं। जो भी एजेंसी सहयोग करे और उचित दर पर काम करे, उनसे काम लिया जा सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि समस्या के समाधान हेतु एजेंसी से कोटेशन लेकर काम करवाएं। छोटी मोटी त्रुटि के लिए टी ओ के स्तर से दर निर्धारित किए जाएं। उन्होंने विद्युत संबंधन, अन्य तकनीकी खराबी और वोल्टेज के संबंध में कार्यपालक अभियंता, विद्युत को इसे जल्द से जल्द ठीक करवाने का निर्देश भी दिया।कुछ वार्ड ऐसे भी है जिनमें सरकारी राशि का उठाव तो कर लिया गया परंतु कार्य को सम्पन्न नहीं किया गया। स्पष्ट करते हुए कहा कि सरकारी राशि के गबन का आरोप तय करते हुए गबन करने वाले वार्ड सदस्य पर प्राथमिकी दर्ज की जाए। उन्होंने कार्यहित में जल्द से जल्द वार्ड सदस्यों द्वारा प्रभार ग्रहण करवाने के निर्देश भी दिए हैं। इसके अतिरिक्त नाली गली योजना, चापकल, सोखता, कुओं और तालाबों के संबंध में भी जानकारी ली गई।

Advertisment 1 सात निश्चय योजना एवम जल-जीवन-हरियाली अभियान को लेकर हुई समीक्षा बैठक

जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को निर्देश दिया कि जिले के कई वार्डों में पीएचईडी विभाग द्वारा नल जल योजना का क्रियान्वयन किया गया था। उसे जल्द से जल्द पूर्ण रूप से फंक्शनल करवाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे स्वयं ऐसे जगहों पर निरीक्षण के लिए जायेंगे। यदि उनके निरीक्षण के क्रम में उन्हें त्रुटि मिली तो संबंधित अधिकारी की जिमेवारी तय की जाएगी।बैठक में उप विकास आयुक्त विशाल राज, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, शैलेंद्र कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार, कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, गौरव श्रीवास्तव सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।