देश - विदेश

आलोचना होनी चाहिए लेकिन निम्न स्तर की नहीं

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

सेंट्रल डेस्क 

भारत जोड़ो यात्रा पर भाजपा के एक बड़े नेता ने तंज कसते हुए कहा कि विदेशी टी-शर्ट में भारत जोड़ने निकले राहुल। कांग्रेस सिर्फ खोखले वादे कर सकती है। ऊंचे स्तर के नेता से ऐसे बयान की उम्मीद नहीं की जाती है।

banner 2 आलोचना होनी चाहिए लेकिन निम्न स्तर की नहीं जब शीर्ष स्तर के नेतओं की ओर से विदेशी टी-शर्ट जैसा तंज किया जाएगा तो एक आम नेता कार्यकर्ता से अच्छी श्रेणी की प्रतिक्रिया की अपेक्षा नहीं की जा सकती। एक राष्ट्रीय पार्टी की ओर से इस तरह निम्न स्तर की प्रतिक्रिया की उम्मीद नहीं की जाती है। सवाल है कि खोखले वादे कौन नहीं कर रहा है। याद किया जा सकता है कि 2014 के पहले चाहे 15 लाख रुपए खातों में डालने काले धन को लाने खूब हुई महंगाई की मार हर वर्ष एक या दो करोड़ नौकरियां और न जाने क्या क्या वादे किए गए और अच्छे दिन की उम्मीद जगाई गई।

adverti office आलोचना होनी चाहिए लेकिन निम्न स्तर की नहींलेकिन आज महंगाई बेरोजगारी पूरे उफान पर है आम आदमी परेशान है सांप्रदायिक सद्भाव तार-तार है। क्या यह मान लिया जाए कि पिछले आठ वर्ष में देश में अच्छे दिन आ गए। आलोचना होनी चाहिए लेकिन निम्न स्तर की नहीं।