देश - विदेश

कैबिनेट की बैठक में स्वास्थ सहायता राशि 5 लाख से बदलकर 10 लाख किये : सी एम हेमंत सोरेन

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

सत्येन्द्र सिंह की रिपोर्ट

धनबाद/झारखण्ड कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत प्रभावित व्यक्तियों की चिकित्सा के लिए विभागीय स्तर से चिकित्सा सहायता अनुदान की राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख किया गया है। साथ ही योजना में 17 बीमारियों को सम्मिलित भी किया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने योजना को लेकर संकल्प जारी किया है। गौरतलब है कि योजना का लाभ वैसे व्यक्तियों को मिलेगा जिनकी सकल वार्षिक आय लगातार तीन वर्ष तक 8 लाख से कम है। उन्हें असाध्य रोग जैसे कैंसर किडनी प्रत्यारोपण गंभीर लीवर रोग और एसिड अटैक में 5 लाख का चिकित्सा अनुदान प्रदान करने का प्रावधान पूर्व से है।
लेकिन कई मामलों में देखा गया है कि इलाज में 5 लाख से अधिक की राशि की आवश्यकता होती है। ऐसी परिस्थिति में मंत्रिमंडल की अनुशंसा प्राप्त कर विभाग द्वारा स्वीकृति प्रदान किए जाने का प्रावधान है।

banner 2 कैबिनेट की बैठक में स्वास्थ सहायता राशि 5 लाख से बदलकर 10 लाख किये : सी एम हेमंत सोरेन

विभागीय मंत्री की स्वीकृति मिलने पर होगा राशि का भुगतान योजना के तहत चिकित्सा अनुदान की राशि 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख तक विभागीय मंत्री के स्तर से स्वीकृति का प्रावधान किया गया है। व्यवस्था के तहत लाभुकों को समय पर चिकित्सा अनुदान की राशि उपलब्ध करायी जाएगी और आमजनों को बेहतर सुविधा मिलेगी।जबकि 5 लाख तक की राशि पूर्व प्रावधान के अनुरूप संबंधित सिविल सर्जन के स्तर से दिया जाएगा। किसी विशेष परिस्थिति में 10 लाख से अधिक की सहायता अनुदान की राशि की आवश्यकता पड़ने पर मंत्रीपरिषद से स्वीकृति प्राप्त करते हुए विभाग के द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

adverti office कैबिनेट की बैठक में स्वास्थ सहायता राशि 5 लाख से बदलकर 10 लाख किये : सी एम हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के अंतर्गत सम्मिलित किये गये रोगों की सूची में विस्कॉट एल्ड्रिच सिंड्रोम थैलेसीमिया रक्त विकृति बोन मैरो ट्रांसप्लांट आघात के बाद विकृति के मामले में प्लास्टिक सर्जरी और बर्न केस रेटिना अलग होना क्रैनियोटॉमी के साथ सर में गंभीर चोट कोरोनरी धमनी की बाईपास ग्राफ्टिंग/इंट्रा एओर्टिक बैलून पंप आईसीयू के मरीज जिन्हें निरंतर गुर्दे की रिप्लेसमेंट थेरेपी की जरूरत पड़ती है प्रोलिफ़ेरेटिव डायबिटिक रेटिनो पैथी श्वासनली के ऑपरेशन में मेनिंगोएन्सेफेलोसिल सर्जरी मर्मज्ञ केराटोप्लास्टी ब्रेन हैमरेज चेहरे की दरारों सहित जन्मजात विकृतियां कॉकलीयर इम्प्लांट मस्कुलर डिस्ट्रॉफी किशोरों को नाक में होने वाला ट्यूमर।