बिहार

शिक्षाविद डां सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क

पटना /बिहार राम कुंज आवासीय पब्लिक स्कूल बिहटा प्रांगण में शिक्षाविद डां सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित की गयी। उक्त अवसर पर सोसाइटी के सचिव सह प्राचार्य रंजय कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन करते हुए कहा कि शिक्षा वह शक्तिशाली हथियार जिससे आप दुनिया बदल  सकते हैं। राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है ।

banner 1 शिक्षाविद डां सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

जिसके बदौलत समाज में बदलाव  ला सकते हैं। गुरु का स्थान भगवान से बढ़कर है इसलिए गुरु शिष्य के रिस्ते को बरकरार रखते हुए क्षमाशीलता हमे जीतने हारने की चिंता से मुक्त करती है क्योंकि अंदर में क्षमा के रहते हुए हमे कोई पराजित कर सके यह सम्भव नहीं है। उन्होंने छात्रों से कहा कि छात्र देश के भविष्य है। साकारात्मक सोच एकाग्रता कड़ी मेहनत से सफलता हासिल की जा सकती । संकल्प का कोई विकल्प नहीं होता जिस तरह से यहाँ के बच्चे कड़ी मेहनत कर सफलता हासिल कर रहे हैं। उक्त अवसर पर प्रतिभावान छात्र छात्राओं ने शिक्षा में सुधार बाल विवाह एवं घरेलू हिंसा पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरुकता अभियान चलाकर मन को मोह लिया। सभी शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को अंग वस्त्र कलम कापी देकर सम्मानित किया गया। समारोह में उपस्थित शिक्षकों में धनंजय कुमार  अशोक कुमार  ब्रजेश कुमार  सतेन्द्र मिश्रा  रविन्द्र सर  मन बिहारी मिश्रा  एलबी सर अनिल सर अजीत सर पवन जी समीक्षा कुमारी राम प्रयाग सिंह संकेत कुमार  प्रो सुदामा प्रसाद  प्रो वीरेंद्र सिंह राजकुमार यादव देवानंद यादव इत्यादि शामिल थे।