बिहार

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के उप- सचिव ने आंगनबाडी केंदों का किया निरीक्षण

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

मधुबनी /महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के उप- सचिव भास्कर के द्वारा मधुबनी जिला में चल रहे पोषण माह (1 सितंबर से 30 सितंबर) एवं मातृ वंदना सप्ताह (1 सितंबर से 7 सितंबर) के अन्तर्गत चल रहे विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली गई। इस क्रम मे विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में आंगनबाड़ी केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, बीजली कनेक्शन,पोषण वाटिका एवं खेल सामग्री की समुचित व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया। केंद्र के अन्तर्ग आने वाले सभी योग्य लाभार्थियों का प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का आवेदन ससमय करवाने एवं लंबित सभी आवेदनों को यथाशिघ्र निष्पादित कर भुगतान करने का निर्देश दिया गया ।

IMG 20220902 WA0117 महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के उप- सचिव ने आंगनबाडी केंदों का किया निरीक्षणपोषण माह के अंतर्गत तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है जिसमे प्रखंड स्तर से लेकर आंगनबाड़ी केंद्र स्तर तक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। मातृ वन्दना सप्ताह के अन्तर्ग 1 सितंबर से 7 सितंबर तक कैम्प लगाकर आवेदनों का संग्रह एवं निष्पादन किया जाएगा। डीपीओ शोभा सिन्हा ने बताया कि पोषण पखवाड़ा के तहत इस बार एनीमिया पर फोकस किया गया। महिलाओं को इसके प्रति जागरूक किया जायगा ।

IMG 20220902 WA0118 महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के उप- सचिव ने आंगनबाडी केंदों का किया निरीक्षणसभी केंद्रों पर एएनएम और सेविका समेत अन्य कर्मियों ने धातृ महिलाओं को सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है।

 

banner 2 महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के उप- सचिव ने आंगनबाडी केंदों का किया निरीक्षण0वहीं टीकाकरण, पोषाहार वितरण, चिकित्सीय परीक्षण व बच्चों व किशोरियों का वजन दर्ज किया जाएगा. आईसीडीएस डीपीओ ने बताया पोषण पखवाडा का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं माताओं व बच्चों और किशोरियों में कुपोषण और एनेमिया को कम करना है। व भारत को कुपोषण से मुक्त करना है। भारत सरकार द्वारा कुपोषण को दूर करने के लिए जीवनचक्र एप्रोच अपनाकर चरणबद्ध ढंग से पोषण अभियान चलाया जा रहा है।

6 माह तक बच्चे को कराएं केवल स्तनपान 

सचिव ने बताया ने बताया कि 6 माह तक के बच्चे को सिर्फ स्तनपान से ही आवश्यक सभी पाेषक तत्व मिल जाते हैं। लेकिन इससे बढती उम्र में बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए उपरी आहार आवश्यक होता है। बताया सामुदायिक सहभागिता के जरिए ऊपरी आहार से संबंधित व्यवहार परिवर्तन में सुधार के लिए इसको शुरू किया गया है । बच्चे के जन्म के प्रथम 6 माह में मां का दूध सर्वोतम आहार है।इस दौरान गर्भवती, धात्री माताएँ, किशोर/किशोरियों एवं 6 माह से लेकर 2 साल तक के बच्चों के पोषण में सुधार लाने का विशेष प्रयास किया जाएगा।

गृह भ्रमण पर होगा बल

सचिव ने डीपीओ को निर्देश दिया की आंगनबाड़ी सेविकाओं के माध्यम से अपने-अपने पोषक क्षेत्र में पूर्व नियोजित घरों का भ्रमण करें । साथ ही कमजोर नवजात शिशु की पहचान, 6 माह से अधिक उम्र के बच्चों को ऊपरी आहार, महिलाओं में एनीमिया की पहचान एवं रोकथाम तथा शिशुओं में शारीरिक वृद्धि का आंकलन करने का कार्य करें । उन्होंने बताया भारत सरकार द्वारा 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती एवं धात्री माताओं के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में समयबद्ध तरीके से सुधार हेतु महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय पोषण मिशन अंतर्गत कुपोषण को चरणबद्ध तरीके से दूर करने के लिए आगामी 3 वर्षों के लिए लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं।

ये हैं अभियान के लक्ष्य :

•0 से 6 वर्ष के बच्चों में बोनेपन से बचाव एवं में कुल 6प्रतिशत,प्रतिवर्ष 2% की दर से कमी लाना।
•0से 6 वर्ष तक के बच्चों का अल्प पोषण से बचाव एवं इसमें कुल 6%, प्रति वर्ष 2% की दर से कमी लाना।
•6 से 59 माह के बच्चों में एनीमिया के प्रसार में कुल 9% प्रतिवर्ष 3% की दर से कमी लाना।
•15 से 49 वर्ष की किशोरियों गर्भवती एवं धात्री माताओं में एनीमिया के प्रसार में कुल 9% प्रतिवर्ष 3% की दर से कमी लाना।
•कम वजनके साथ जन्म लेने वाले बच्चों की संख्या में कुल 6% प्रति वर्ष 2% की दर से कमी लाना।