बिहार

कोसी रेंज के डीआईजी शिवदीप लांडे ने निर्मली थाने का औचक निरीक्षण

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

सन्तोष कुमार की रिपोर्ट

निर्मली / कोसी रेंज  डीआईजी शिवदीप लांडे ने निर्मली थाने का औचक निरीक्षण किया । थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने विस्तृत रूप से ट्रक में लाए गए शराब के बारे में बताया तो कोसी रेंज के डीआईजी और बिहार में सिंघम का नाम से मशहूर आईपीएस अफसर शिवदीप लांडे भी शराब तस्करी का तरीका देखकर हैरान रह गए।

बता दें कि निर्मली थाने में  बीते दिन एक ट्रक में एयर फिल्टर नामक तहखाने में भरकर लाई गई शराब की खेप व तस्करों की जुगाड़बंदी से अवगत हुए. । पुलिस के लगातार एक्शन के बावजूद तस्कर ऐसे-ऐसे अंदाज में शराब तस्करी कर रहे हैं जिसे देखकर कोई भी हैरान रह जाए। ताजा मामला सुपौल का है, जहां पुलिस ने ऐसा ट्रक पकड़ा जिसके अंदर शराब तस्करी के लिए अलग तहखाना बनाया हुआ था। पुलिस ने ट्रक से 50 लाख रुपयों की शराब की बोतलें जब्त की हैं।

news कोसी रेंज के डीआईजी शिवदीप लांडे ने निर्मली थाने का औचक निरीक्षण वहीं ट्रक ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है।इस बीच सुपौल में शराब तस्करी के ख़िलाफ़ निर्मली थाने की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है और पुलिस  को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल पोरबंदर से सिलचर को जोड़ने वाली ईस्ट वेस्ट कोरिडोर NH-57 पर निर्मली थाना क्षेत्र के हरियाही गांव के पास से पुलिस ने संदेह के आधार पर जांच के दौरान एक ट्रक से 675 कार्टन में भरी 20400 बोतल शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। इसके साथ ही दिल्ली के नजबगढ़ के रहने वाले ट्रक के 2 चालक को भी गिरफ़्तार किया गया है। ख़ास बात यह कि असम से ट्रक में एयर फिल्टर नाम तहखाना बनाये गए है, तहखाने ट्रक के साइज में बना था और उसमें शराब ऐसे छिपाकर लाई जा रही थी कि पुलिस अधिकारियों को कन्फ़र्म होने में क़रीब 2 घंटे लग गए। ट्रक से शराब उतरवाने में रातभर लग गए और गिनती की प्रक्रिया पूरी करने में लगभग 10 घंटे लग गए।
शराब तस्करों की जुगाड़बंदी ऐसी कि पुलिस अधिकारियों के घंटों पसीना छूट गये। दरअसल ट्रक पर एयर फ़िल्टर नामक तहख़ाना बनाया गया था, जिसके अंदर शराब से भरी 675 कार्टन छिपाकर रखी गई थी और तहख़ाना ट्रक के साइज़ में मोटे परत वाले चदरे से निर्मित थी।

IMG 20220824 WA0109 कोसी रेंज के डीआईजी शिवदीप लांडे ने निर्मली थाने का औचक निरीक्षणइस दौरान सुपौल एसपी डी अमरकेश, एवं एसडीपीओ पंकज कुमार, थानाध्यक्ष पंकज कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान मौजूद रहे. कोशी  रेंज के डीआईजी शिवदीप लांडे ने बताया की शराब के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई भी करती आ रही है, लेकिन तस्करों के द्वारा नए-नए तरकीब अपनाए जा रहे है।इस बीच सुपौल में शराब तस्करी के ख़िलाफ़ निर्मली थाने की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है और पुलिस  को बड़ी सफलता मिली है।