बिहार

सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 15 लाख की ठगी करने का आरोप

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

सत्येंद्र सिंह , धनबाद

धनबाद /झरिया के सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत पाथरडीह लोको बाजार स्थित हटिया में,
नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाते हुए दो यूवक ने  प्रेम जीत सिंह*,उर्फ फेकू को। जमकर धुनाई कर दी।
घटना की जानकारी मिलते ही सुदामडीह पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस के पहुंचते ही मारपीट करने वाले युवक वहां से फरार हो गये,फरार हुऐ युवक का दो मोटरसाइकिल घटना स्थल पर छूट गया, जिसे जप्त कर पुलिस थाने ले गई।

IMG 20220820 WA0057 सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 15 लाख की ठगी करने का आरोपवहीं इस मामले को लेकर ठगी के शिकार हुऐ लोग धनबाद से , महिला एवं पुरुष सुदामडीह थाना पहुंचे, उनका कहना था कि प्रेम जीत सिंह उर्फ फेकू बीसीसीएल में कलर्क, ड्राइवर, नर्स आदि की नौकरी दिलाने के नाम पर 55 लोंगों से फॉर्म भरने के लिए पहले 15 हजार कर के लिया, और मेडीकल कराने के नाम पर 3 हजार अलग से लिया। इस तरह कुल 15 लाख का ठगी झांसा देकर हमलोंगों से ठग लिया गया।
और अब आनाकानी करने लगा है,यहां तक कि जोइनिग लेटर आदि भी हमलोगों तक पहुचाया है।

जब कि पाथरडीह कोलवाशरी निवासी प्रेमजीत सिंहपुर उर्फ फेकू का कहना है की उन युवकों से क्वार्टर दिलाने के नाम पर ₹-10 हजार रुपये लिया था। परंतु क्वार्टर न मिलने के कारण मैंने पैसे लौटाने की बात कही थी। जिसको लेकर आज कहा सुनी हो गई, धनबाद से आए दो यूवक ने मुझे जमकर पिटाई कर दी। जहां से मैं किसी तरह अपनी जान बचाकर भागा।

बहरहाल पूरे मामले को लेकर सुदामडीह पुलिस तफ्तीश में जुट गई है।