बिहार

आवास नहीं बनाने वाले लाभुकों को लदनियां के बीडीओ अखिलेश्वर कुमार ने लगाई फटकार

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

लदनियां से अमरनाथ यादव

मधुबनी /लदनिया प्रखंड में राशि उठाव के बाद भी सैकड़ों आवास का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। संबंधित लोगों को महीनों पूर्व नोटिस दी गई थी। बावजूद इसके महथा, योगिया समेत अन्य गांवों के लाभुकों ने भवन को पूर्ण नहीं किया। मिली शिकायत के आधार पर बीडीओ अखिलेश्वर कुमार ने शनिवार को इसकी स्थलीय जांच महथा गांव से शुरू की। देखा गया कि नोटिस के बाद भी निर्माण कार्य में सिथिलता बरती गई है। ऐसे भी लाभुक हैं, जिसकी राशि महीनों पूर्व खाते में गई, लेकिन निर्माण कार्य की शुरुआत नहीं हो सकी है। ऐसे लोगों को बीईओ ने फटकार लगाई।

ladniya OK आवास नहीं बनाने वाले लाभुकों को लदनियां के बीडीओ अखिलेश्वर कुमार ने लगाई फटकार

उन्होंने लाभुकों को अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि मकान बनाइये या सरकार का पैसा वापस कीजिए, अन्यथा ऐसे लाभुकों के विरूद्ध सर्टिफिकेट केस करना होगा, जो इसकी मजबूतरी होगी। स्थलीय जांच शुरू होने से लाभुकों में हड़कंप मचा है।