देश - विदेश

पत्थरों का अवैध खनन चरम पर, डीसी ने दिया कार्रवाई का निर्देश

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

रिपोर्ट :सत्येंद्र सिंह

धनबाद / जिला में लम्बे अरसे से बालू पत्थर और कोयले का अवैध खनन चरम पर है।

अवैध कारोबार तथा उसकी ट्रांसपोर्टिंग की वजह से धनबाद की फिजा बदनाम रही है।

वहीं अपराध में भी बेहिसाब वृद्धि दर्ज हुई है। इस पर रोक लगाने के लिए धनबाद उपायुक्त संदीप कुमार सिंह ने जिला खनन टास्क फ़ोर्स के माध्यम से सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया ।
लेकिन टास्क फोर्स शिथिल पड़ने लगी है।
जिला प्रशासन को पत्थर बालू माफिया मुंह चिढ़ा कर अवैद्ध खनन का रिकार्ड बना रहे हैं।

पिछले दिनों कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने बालू तस्करी का लाइव वीडियो शेयर कर अपनी ही सरकार के हुक्मरानों को कठघडे में खड़ा कर दिया था। जिसके बाद जिला प्रशासन एक्टिव हुई और जोरशोर से कार्रवाई कि गई  लेकिन एक माह के भीतर फिर से धनबाद के पूर्वी टुंडी इलाके में अवैध तरीके से पत्थरों एवं बालू खनन ने जोड़ पकड़ लिया है।

7 4 पत्थरों का अवैध खनन चरम पर, डीसी ने दिया कार्रवाई का निर्देश

एक स्थानीय शख्स ने इसकी फुटेज ज़िले के उपायुक्त को भेजकर अवैद्ध खनन पर रोक लगा , कार्रवाई की मांग की है।