बिहार

जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने जिले के लंबित / निष्पादित (सामान्य वाद / स्पीडी ट्रायल) से संबंधित सभी वादों का किया समीक्षा

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क

मधुबनी जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिले के लंबित / निष्पादित (सामान्य वाद / स्पीडी ट्रायल) से संबंधित सभी वादों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
जिलाधिकारी ने न्याय प्रक्रिया में विलंब एवम अन्य समस्याओं को लेकर गहन समीक्षा किया। उन्होंने कहा कि न्यायालय पक्ष, चिकित्सीय पहलुओं और पुलिस के अनुसंधान से जुड़े बिंदुओं के आपसी समन्वय से तेजी से मामले का निपटारा किया जा सकता है। उन्होंने इसको लेकर आपसी समन्वय के लिए जल्द ही जिलास्तरीय कार्यशाला के आयोजन करने की भी बात कही। उन्होंने पॉक्सो, उत्पाद व स्पीडी ट्रायल के मामलों पर गंभीरता से कदम उठाने पर बल दिया। साथ ही, गवाहों की अनुपस्थिति के मामलों पर गंभीर दिखे एवम इसको लेकर आवश्यक कदम उठाने का भी निर्देश दिया।।

उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक, सुशील कुमार, प्रभारी विधि शाखा, विकास कुमार, जिला अभियोजन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, नोडल पदाधिकारी, अभियोजन कार्यालय, उत्पाद अधीक्षक सहित सभी संबंधित लोक अभियोजक मौजूद थे।