बिहार

मौसम ने बदली मिजाज लोगो को मिली राहत

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

न्यूज़ डेस्क

पटना : बिहार के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम विभाग ने बिहार के 15 जिलों में हल्की बारिश और हवा के तेज चलने की संभावना जताई है। तूफान के असर के कारण बिहार के कई जिलों में बारिश शुरू हो गई है वहीं आसमान में बादल भी छाए हुए हैं।

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक तूफान का असर 12 मई को आंशिक रूप से देखने को मिलेगी हालांकि सोमवार से ही इसका असर कई जगहों पर दिखने लगा है। तूफान की जिसकी वजह से 12 मई को पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, बांका, किशनगंज, भागलपुर समेत 15 जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं।

 24 घंटे के दौरान पूर्वी-पश्चिम चंपारण, सुपौल, अररिया, सीतामढ़ी, मधुबनी, किशनगंज, शिवहर में हल्की बारिश हो सकती है।
अगले 24 घंटे के दौरान तूफान की सक्रियता में तेजी आएगी। जिससे 10 मई को ओडिशा, आंध्र, पश्चिम बंगाल में तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक पटना में 10 मई तक मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है।