बिहार

ट्रक और कार की सीधी टक्कर में तीन लोगों की मौत अन्य घायल

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

News डेस्क

सुपौल / एनएच-57 पर किशनपुर थाना इलाके के इटहरी गांव के पास ट्रक और कार की सीधी टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई है।इसमें एक डॉक्टर भी शामिल है। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल है जिसे बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। मृतक में एक 14 साल का बच्चा भी शामिल है।घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सभी लोग नेपाल के विराटनगर से मुजफ्फरपुर जा रहे थे। एनएच- 57 पर इटहरी के पास वन वे रहने के कारण कार ड्राइवर ने सामने से आ रहे ट्रक में टक्कर मार दी। दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।वहीं एक शख्स ने इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना में घायल अविनाश कुमार मंडल को सुपौल सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।

घायल अविनाश मंडल ने बताया कि नेपाल के मोरंग जिले से ड्राइवर सहित वो चार लोग अपने घर मुजफ्फरपुर के पीतमपुरा लौट रहे थे. कार में उनके साथ उनका 14 साल का मौसेरा भाई था। इसके अलावा डॉक्टर और चालक थे। ड्राइवर की नजर सामने से आ रहे ट्रक पर नहीं पड़ी और देखते ही देखते कार स्पीड होने के कारण ट्रक के नीचे आ गई। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल लाया गया तो मृतकों के पास से मिले आईडी से पहचान हुई।