बिहार

जीविका महिला उत्पादन समूह द्बारा नीरा संग्रह सह बिक्रय केन्द्र का उद्घाटन

बिहार हलचल न्यूज ,जन जन की आवाज
Listen to this article

News डेस्क

बिहटा / बिहार सरकार के निर्देश पर चीनी मिल गेट नं 1 पर जीविका महिला उत्पादन समूह द्बारा नीरा संग्रह सह बिक्रय केन्द्र का उद्घाटन पूर्व वार्ड संध के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार एवं प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक निर्मला सिंह ने संयुक्त रुप फीता काट कर  किया ।

उन्होंने कहा कि नीरा खनिज एवं लवन से भरपूर पेय पदार्थ है। इसका निर्माण तार एवं खजूर के रस से होता है इसका सेवन से लाभ होता है। मध निषेध अभियान के के तहत शराब एवं तारी के बिक्री पर प्रतिबंध हैं ताडी के उत्पादन एवं बिक्री में पारंपरिक रूप से जुड़े परिवारों के जीविकोपार्जन से संबंधित गतिविधियों में आथिर्क रुप से कमजोर जीविका महिलाओं को सहयोग करने का निर्णय लिया है ऐसे लोगों को सरकार के मापदंड के निर्देश के आलोक में चिन्हित कर कार्य में लगाया गया है इससे रोजगार का सृजन होगा।
उपस्थित लोगों में क्षेत्रीय समन्वयक इन्द्राणी शर्मा, जीविकोपार्जन विशेषज्ञ डौली सिंह, समुदायिक समन्वयक विभा, निशी, शाजिया, सोनल ,रजनीश एवं भारी संख्या में जीविका दीदी शामिल थे।